Today's Major Programs In Gorakhpur: आज लगेगा कोरोना का टीका, शिक्षक करेंगे उपवास, जानिये और क्या होगा खास

शहर के छह बूथों पर 600 स्वास्थ्यकर्मियों को आज कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड टीकाकरण अभियान के पहले चरण में जिन लोगों को टीका लगाया जाना है उन्हें समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: आज लगेगा कोरोना का टीका, शिक्षक करेंगे उपवास, जानिये और क्या होगा खास
जिला अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन रवाना होने से पूर्व जांच करता स्वास्थ्य अधिकारी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : शहर के छह बूथों पर 600 स्वास्थ्यकर्मियों को आज कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कोविड टीकाकरण अभियान के पहले चरण में जिन लोगों को टीका लगाया जाना है, उन्हें समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए कहा गया है। हर बूथ पर वैक्सीन भेज दी गई है। हर जगह वैक्सीनेटर व सहयोगियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 10 नोडल अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सुबह 11.30 बजे टीकाकरण का आनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

डीआइओएस कार्यालय पर आज उपवास रखेंगे शिक्षक

विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षक डीआइओएस कार्यालय पर उपवास रखेंगे। प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर इस दौरान शिक्षक प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे। जिलाध्यक्ष डा.दिग्विजय नाथ पांडेय व जिला मंत्री श्यामनारायण सिंह ने कहा बिना संघर्ष के शिक्षकों को उनका हक नहीं मिलने वाला। मांगों पर चर्चा करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा, समाप्त किए गए भत्तों की पुन: बहाली, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण सहित जनपद के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान और जनपद की अन्य लंबित समस्याएं संगठन की प्रमुख मांगें हैं।

आज इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

राप्तीनगर के अधिशासी अभियंता मुदित तिवारी ने बताया कि मोगलहा, चरगांवा, रेल विहार फेज दो, डाक्टर कालोनी, मेडिकल कालेज गेट, रेल विहार रोड, सेट्ठी फ्लोर मिल फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ठप रहेगी। लोग समय से अपने जरूरी काम निपटा लें।

आयोजित होंगे कई अन्य कार्यक्रम

जिला फुटबाल लीग के अंतर्गत फुटबाल मैच सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर दोपहर दो बजे आयोजित होगा। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। चंपा देवी पार्क स्थित मेला ग्राउंड में अपराह्न तीन बजे से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

chat bot
आपका साथी