PM Modi visit: आज सिद्धार्थनगर में एक घंटा रहेंगे पीएम मोदी, यूपी को देंगे नौ मेडिकल कालेजों की सौगात

पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को सिद्धार्थनगर से यूपी के नौ मेडिकल कालेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बने इन मेडिकल कालेजों की लागत 2239 करोड़ रुपये है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के साथ आ रहे प्रधानमंत्री यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 08:19 AM (IST)
PM Modi visit: आज सिद्धार्थनगर में एक घंटा रहेंगे पीएम मोदी, यूपी को देंगे नौ मेडिकल कालेजों की सौगात
पीएम नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को स‍िद्धार्थनगर में एक घंटा रहेंगे। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। PM Modi's visit to Siddharthnagar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर से माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण और प्रदेश के आठ अन्य राज्य स्वशासी मेडिकल कालेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बने इन मेडिकल कालेजों की लागत 2239 करोड़ रुपये है। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार एवं कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के साथ आ रहे प्रधानमंत्री यहां पर बीएसए मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार की सुबह सिद्धार्थनगर पहुंच कर मेडिकल कालेज और जनसभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह पीएम का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री विशेष विमान से सोमवार की सुबह गोरखपुर पहुंचेेंगे, जहां मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से सुबह 10:30 बजे सिद्धार्थनगर आएंगे। सभी नौ मेडिकल कालेजों का थ्री-डी माडल, प्लान और कालेज के छायाचित्रों की प्रदर्शनी देखकर सभा के लिए जाएंगे। प्रधानमंत्री के पहले मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री भी सभा को संबोधित करेंगे। यहीं से देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, जौनपुर के नवनिर्मित मेडिकल कालेजों का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के साथ वाराणसी रवाना हो जाएंगे।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर होगा पीएम मोदी का स्वागत

सिद्धार्थनगर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 9:40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा सिद्धार्थनगर के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उनका स्वागत करने वालों में एयर कमोडोर एयर आफिसर कमांडिंग स्टेशन अनीश अग्रवाल, वीएमएस कमांडेंट जीआरडी कूडाघाट पंकज सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल व जयप्रकाश निषाद, सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल, विपिन सिंह, संगीता यादव, महेंद्र पाल सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, पुलिस महानिरीक्षक जे रवींद्र गौड़, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। भाजपा की ओर से महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, डा. सत्येंद्र सिन्हा, विश्वजीताशु सिंह आशु भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी