गोरखपुर में लिंक रोड को जोतकर खेत में मिलाया, अब बोआई की तैयारी, विरोध में पुलिस चौकी में प्रदर्शन Gorakhpur News

तिवारी टोला में जाने के लिए मुख्य मार्ग से लिंक रोड बनी हुई है। रोड से सटे गांव के ही दो लोगों के खेत हैं। खेत जोतवाते समय दोनो ने रास्ते की भी जोताई कराकर अपने खेत मे मिला लिया।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:01 PM (IST)
गोरखपुर में लिंक रोड को जोतकर खेत में मिलाया, अब बोआई की तैयारी, विरोध में पुलिस चौकी में प्रदर्शन Gorakhpur News
गोरखपुर में लिंक रोड को जोतकर खेत में मिलाया, अब बोआई की तैयारी, विरोध में पुलिस चौकी में प्रदर्शन Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गुलरिहा क्षेत्र में जंगल डुमरी नंबर दो में आम रास्ते को गांव के ही दो दबंगों ने जोतवाकर अपने खेत में मिला लिया। इसके विरोध में खपड़हवा स्थित अस्थायी पुलिस चौकी पर पहुंचकर ग्रामीणों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप भी लगा रहे थे। गुलरिहा थानेदार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।

तिवारी टोला में जाने के लिए बना है मार्ग

जानकारी के अनुसार जंगल डुमरी नंबर दो के तिवारी टोला में जाने के लिए मुख्य मार्ग से लिंक रोड बनी हुई है। ब्रिक टाइल्स, रास्ते में इंटरलॉकिंग भी हुई है। हालांकि कई कई जगह इंटरलाकिंग उखड़ गई है। रास्ते के बगल में गांव के ही दो लोगों के खेत हैं। सोमवार को खेत जोतवाने के दौरान दोनो ने रास्ते की भी जोताई कराकर अपने खेत में मिला लिया।

दबंगों का ट्रैक्‍टर ग्रामीणों ने कब्‍जे में लिया

इस बारे में पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अस्थायी पुलिस चौकी खपड़हवा पहुंचे। ग्रामीणों के कार्रवाई की मांग करने पर पुलिस हीलाहवाली करने लगी। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जांच करने के बाद होगी कार्रवाई

गुलरिहा इंसपेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि रास्ते की जोताई कराए जाने की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी