महराजगंज में केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा, 57 फीसद ने छोड़ी परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक की आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 10848 परीक्षार्थियों में 4648 उपस्थित व 6200 अनुपस्थित रहे जबकि द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 10848 परीक्षार्थी में 4607 उपस्थित व 6241 अनुपस्थित रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:57 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:57 PM (IST)
महराजगंज में केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा, 57 फीसद ने छोड़ी परीक्षा
महराजगंज में केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा, 57 फीसद ने छोड़ी परीक्षा

महराजगंज: उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस) 2021 की परीक्षा जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 43 फीसद परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 57 फीसद ने परीक्षा छोड़ी दी है। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद गुप्ता सहित जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय रहे।

रविवार को 25 केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई। कार्मल इंटर कालेज, आइटीएम, लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज, लिटिल फ्लावर स्कूल, नवजीवन मिशन स्कूल, सरदार पटेल इंटर कालेज, सेंट जोसेफ स्कूल, पंचायत इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, रामरेखा राय गंगा राय महाविद्यालय, विशप एकडेमी व झिनकी देवी स्मारक पीजी कालेज, जीएसवीएस इंटर कालेज, परमेश्वर सिंह महाविद्यालय, पंडित दीन दयाल इंटर कालेज, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज, शिवजपत सिंह इंटर कालेज, दिग्विजयनाथ इंटर कालेज, गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय, राजकीय कन्या इंटर कालेज, डा. भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज, स्वर्ण प्रभा पीजी कालेज, एमपी पब्लिक स्कूल व दुर्गावती देवी इंटर कालेज परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी और कालेज कर्मचारी खड़े रहे। परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दी गई।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक की आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 10848 परीक्षार्थियों में 4648 उपस्थित व 6200 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 10848 परीक्षार्थी में 4607 उपस्थित व 6241 अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटरमीडिएट कालेज, बालिका राजकीय विद्यालय धनेवा धनेई सहित अन्य केंद्रों निरीक्षण किया। जबकि एडीएम पंकज वर्मा, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने भी कई केंद्रों का निरीक्षण कर सुचिता बनाए रखने का निर्देश दिया। इस दौरान 14 सेक्टर व 25 स्टेटिक व छह जोनल मजिस्ट्रेट परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहे। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है।

chat bot
आपका साथी