गोरखपुर में वाहन दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो घायल Gorakhpur News

गोरखपुर में तीन अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में तीन व्‍यक्तियों की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसमें एक महिला भी शामिल है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 10:30 AM (IST)
गोरखपुर में वाहन दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो घायल Gorakhpur News
मार्ग दुर्घटना के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग हुए वाहन दुर्घटनाओं में शुक्रवार को तीन व्‍यक्तियों की मौत हो गई। दो व्‍यक्ति घायल हो गए। शुक्रवार रात करीब आठ बजे गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम पेवनपुर निवासी 20 वर्षीय सोनू निषाद पुत्र योगेंद्र निषाद, 15 वर्षीय विकास निषाद पुत्र नंद कुमार, 12 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बांसगांव थाना क्षेत्र के टीयर ग्राम से वरक्षा में शामिल होकर लौट रहे थे। वह अभी थाना क्षेत्र के महरौली ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक यूपी 53 डीएल 2302 अज्ञात वाहन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्‍त हो गई। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस कर्मियों ने उन्‍हें इलाज के लिए जिला अस्‍पताल भेजा, लेकिन रास्‍ते में सोनू व विकास की मौत हो गई। गौतम का जिला चिकित्‍सालय में उपचार चल रहा है। वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से महिला की मौत 

बड़हलगंज : कस्बे के नौशहरा मोहल्ला निवासिनी 57 वर्षीया साबिरा खातून सुबह टहलकर घर आ रही थी। इस दौरान पटनाघाट की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इससे उनकी मौत हो गई।

ट्रक में घुसा बाइक सवार, गंभीर

कैम्पियरगंज-करमैनी रोड के वनभगलपुर के पास खड़ी ट्रक से जनकपुर निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र साहनीपुत्र रामअचल की बाइक टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र कैंपिरगंज ले जाया गया। वहां उसकी स्थिति गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

ट्रक में लगी आग

सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटी रावत जोंहिया मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक खाली ट्रक विद्युत पोल से टकरा गया। इससे ट्रक में आग लग गई। किसी तरह चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। विद्युत जेई दीपक गुप्ता ने कहा कि ट्रक पोल से टकरा गया और तार के संपर्क आ गया। इससे हादसा हुआ है। गनीमत थी कि समय पर विद्युत आपूर्ति ठप करा दी गई। अन्‍यथा बड़ा हादसा होता।

chat bot
आपका साथी