गोरखपुर से मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, इस तिथि से चलेंगी सभी ट्रेनें Gorakhpur News

रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मुंबई के बीच और तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दी है। तीनों ट्रेनें आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी। 28 सितंबर से चलने वाली इन ट्रेनों में भी कंफर्म आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:43 PM (IST)
गोरखपुर से मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, इस तिथि से चलेंगी सभी ट्रेनें Gorakhpur News
रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वांचल के कामगारों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से मुंबई के बीच और तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी है। तीनों ट्रेनें आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएंगी। 28 सितंबर से चलने वाली इन ट्रेनों में भी कंफर्म आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। बचाव के सभी नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। गोरखपुर से पहले से ही 9 स्पेशल ट्रेनें चल रहीं हैं। जिसमें चार ट्रेनें मुंबई जाती हैं। इसके बाद भी यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था। जल्द ही गोरखपुर से काठगोदाम और कोलकाता रूट पर भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

गोरखपुर से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनें

05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 28 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम को 4.00 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 29 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 5.50 बजे से रवाना होगी। कल्याण, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बढ़नी के रास्ते तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

05065 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल 29 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 4.20 बजे पनवेल पहुंचेगी।

05066 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल 30 सितंबर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम 5.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बढ़नी होते हुए तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। - 05067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 30 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को सुबह 5.30 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन रात 7.10 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

05068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल दो अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 12.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भुसावल, झांसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 5.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी