कुशीनगर में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंंभीर रूप सेे घायल

शुक्रवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में कुशीनगर जनपद के तीन व्‍यक्तियों की मौत हो गई और दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक दुर्घटना में ट्रक के ड्राइवर और खलासी की ट्रक के टक्‍क्‍र हो जाने से मौत हो गई।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 01:09 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 01:09 PM (IST)
कुशीनगर में सड़क हादसे में तीन की मौत, दो गंंभीर रूप सेे घायल
सड़क दुर्घटना का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। कुशीनगर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई। जबबि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

सुकरौली कस्बे के पश्चिमी छोर पर शुक्रवार तड़के चार बजे कसया की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने फोरलेन किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्‍कर मार दिया। जिसमें चालक व खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान 28 वर्षीय आसिफ निवासी मुजाहा, थाना मंझिला जिला हरदोई व 35 वर्षीय महाराम निवासी चाचा मंडा थाना गोसाईगंज जिला कन्नौज के रूप में हुई। एनएचआइ टीम ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। क्रेन की मदद से ट्रकों को किनारे किया गया। कोतवाल जेपी पाठक ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

वहीं पनियहवा ढ़ाला के समीप पनियहवा-नेबुआ मार्ग पर गुरुवार की देर रात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। विशुनपुरा थानो क्षेत्र के गांव बांसपुर निवासी 23 वर्षीय दंगल कुशवाहा गुरुवार शाम को हनुमानगंज थाने के छितौनी कस्बे के बीडीगंज मोहल्ला निवासी केदार कुशवाहा के घर ससुराल गए थे। रात साढ़े आठ बजे वे रिश्तेदार प्रिशु कुशवाहा संग बाइक से खड्डा जा रहे थे। पनियहवा ढ़ाले के समीप पीछे से आए एक वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी। जिसे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना बाद अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर गांव के ही सुरेंद्र कुमार भी घायल हो गए। वे पैदल सड़क पार कर रहे थे। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने 108 नंबर पर सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने तीनोें काे जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दंगल कुशवाहा की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी