मारपीट में महिला समेत तीन पर मुकदमा

जासं हर्रैया बस्ती परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी गांव की अतीमुन्निशा की तहरीर पर पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:21 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:21 AM (IST)
मारपीट में महिला समेत तीन पर मुकदमा
मारपीट में महिला समेत तीन पर मुकदमा

जासं हर्रैया, बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी गांव की अतीमुन्निशा की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में उसने बताया है कि उसके गांव के पुद्दन उर्फ इसराइल से उसका भूमि विवाद चल रहा था। बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब पुद्द्न उर्फ इसराइल व पुत्री फरीदा, बेटा मेंहदी उनके दरवाजे पर चढ़ आए। अपशब्द कहते हुए तीनों लोगों ने लाठी डंडे से मारा- पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। मुकदमा दर्ज कर घायल अतिमुन्निशा को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर भेज दिया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

---

धोखाधड़ी के मामले में महिला समेत चार को जेल

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीपालगढ़ में धोखाधड़ी करके भूमि खरीद के मामले में बृजमनगंज पुलिस ने गुरुवार को एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पृथ्वीपालगढ़ गांव में शिवसागर पुत्र जगदीश, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। गांव के प्रदीप चौधरी, संगीता चौधरी, विक्रम और अदालत ने शिवसागर से धोखे से उसकी भूमि अपने नाम बैनामा करवा कर कब्जा कर लिया। गुरुवार की सुबह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी मौर्या, कांस्टेबल शैलेश यादव, सूरज कुमार, विनोद कुमार, महिला कांस्टेबल शर्मिला देवी, विनीता यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी