यूपी के इस मेडिकल कालेज में शुरू होंगे तीन विभाग, जल्द किया जाएगा लोकार्पण

देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चिकित्सा के लिए शुरुआत में तीन विभाग खुलेंगे जिसमें फिजियोलाजी बायोकेमेस्ट्री व एनाटोमी विभाग में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। एक माह के अंदर आइसीयू की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 09:15 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 09:15 AM (IST)
यूपी के इस मेडिकल कालेज में शुरू होंगे तीन विभाग, जल्द किया जाएगा लोकार्पण
देवरिया में निर्माणाधीन महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चिकित्सा के लिए शुरुआत में तीन विभाग खुलेंगे, जिसमें फिजियोलाजी, बायोकेमेस्ट्री व एनाटोमी विभाग में पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए तैयारी चल रही है। एक माह के अंदर आइसीयू की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। इसकी प्रक्रिया अंतिम दौर में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसके लोकार्पण की तैयारी है, जिसके चलते निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है।

कुल 51 संकाय में 17 के लिए चिकित्सा शिक्षकों का हुआ है चयन

मेडिकल कालेज में कुल 51 संकाय होंगे, जिसमें 17 संकाय के लिए डाक्टरों का चयन किया गया है। चयनित 17 में 14 डाक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। तीन डाक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया। शासन ने शैक्षिक सत्र 2021-22 से प्रथम वर्ष एमबीबीएस के लिए चिकित्सा शिक्षकों में 50 जूनियर रेजिडेंट व 24 सीनियर रेजिडेंट समेत कुल 74 पद सृजन किया है। नर्सिंग संवर्ग के 173 पद, तकनीकी संवर्ग के 32 समेत कुल 386 पदों का सृजन किए गए हैं।

25 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास

देवरिया में मेडिकल कालेज निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद 25 दिसंबर, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया। 207 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उप्र राजकीय निर्माण निगम ने नंबर 2019 में शुरू किया। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन कोरोना के चलते कार्य प्रभावित हुआ। एक बार फिर निर्माण कार्य में तेजी आ गई है।

इन भवनों का हो रहा निर्माण

पांच मंजिला प्रशासनिक भवन का दो मंजिल तैयार है। अन्य हिस्से में कार्य अंतिम दौर में है। डायरेक्टर बंगला तैयार हो गया है। छह मंजिला बनने वाले ब्वायज, गर्ल्‍स, नर्सेज हास्टल दो मंजिल तक पूरा हो गया है। कर्मचारी आवास, गर्ल्‍स व ब्वायज इंटर्न, जूनियर, सीनियर रेजिडेंट्स, बहुउद्देश्यीय हाल का निर्माण कार्य चल रहा है। छह मंजिला 120 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। विद्युत सब स्टेशन का निर्माण पूर्ण हो गया है।

एक माह के अंदर पूरे कर लिए जाएंगे आइसीयू के कार्य

महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया के प्रधानाचार्य डा. आनंद मोहन वर्मा ने कहा कि मेडिकल कालेज में शुरूआत में तीन विभाग शुरू होंगे। एक माह के अंदर आइसीयू के कार्य पूरे किए जाएंगे। कोरोना के चलते मेडिकल कालेज निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। इस समय कार्य तेजी से चल रहा है।

chat bot
आपका साथी