संत कबीर नगर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 143 मिले पाजिटिव

संतकबीर नगर कोरोना से मंगलवार को तीन लोगों की मौत होने से जिले में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई। कोरोना के 1440 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 143 पाजिटिव और 1297 लोग निगेटिव मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:32 PM (IST)
संत कबीर नगर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 143 मिले पाजिटिव
संत कबीर नगर में कोरोना से तीन लोगों की मौत, 143 मिले पाजिटिव

संतकबीर नगर: कोरोना से मंगलवार को तीन लोगों की मौत होने से जिले में इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई। कोरोना के 1440 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 143 पाजिटिव और 1297 लोग निगेटिव मिले हैं। इलाज के बाद 39 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से मौत और पाजिटिव के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों में दहशत बढ़ रही है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में खलीलाबाद ब्लाक में सर्वाधिक 48, बघौली ब्लाक में 30, मेंहदावल ब्लाक में 18, नाथनगर ब्लाक में 17, हैंसर बाजार ब्लाक में 10, पौली ब्लाक में सात, बेलहरकला व सेमरियावां ब्लाक में चार-चार, सांथा ब्लाक में एक तथा अन्य जगह के चार कुल 143 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं हैंसर बाजार ब्लाक के राम प्रसाद, मेंहदावल तहसील के बगल के निवासी व्यवसायी बब्लू यादव तथा नगर पंचायत मगहर के तिवारी टोला के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। अब तक जांच में कुल 4491 लोग पाजिटिव मिले हैं। वहीं इलाज के बाद 3742 कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं। जनपद में एक्टिव केस की संख्या 701 पहुंच गई है। मेडिकल कालेज-अयोध्या से आरटी-पीसीआर के 911 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। -----------

हाईलाइटर

जिले में अब तक कोरोनो से 50 लोगों की हो चुकी है मौत

लगातार तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या सौ के पार पहुंची

खलीलाबाद ब्लाक में सर्वाधिक 48 लोग मिले संक्रमित

जांच में 1297 लोग निगेटिव मिले इलाज के बाद 39 मरीज हुए स्वस्थ

chat bot
आपका साथी