नाले में पाइप डालने वालों का होगा चालान, स्लैब तोडऩे में हुए खर्च की वसूली मकान मालिक से होगी Gorakhpur News

नगर आयुक्त कटनिया बांध से महेवा राजीव नगर रोड पर जाने वाले नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्‍होंने इलाहीबाग नाले में घरों से निकली पाइप देखकर नाराजगी जताई। अफसरों को निर्देश दिए कि वह नाले में पाइप डालने वालों को चिह्नित कर नोटिस दें और उनका चालान करें।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 03:31 PM (IST)
नाले में पाइप डालने वालों का होगा चालान, स्लैब तोडऩे में हुए खर्च की वसूली मकान मालिक से होगी Gorakhpur News
इलाहीबाग में रेग्युलेटर का निरीक्षण करने के बाद निर्देश देते हुए नगर आयुक्त अविनाश सिंह। सौ.नगर निगम।

गोरखपुर, जेएनएन। बारिश से पहले शहर में जलभराव दूर कराने के उपायों को देखने पहुंचे नगर आयुक्त ने इलाहीबाग नाले में घरों से निकली पाइप देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वह नाले में पाइप डालने वालों को चिह्नित कर नोटिस दें और उनका चालान करें। नगर आयुक्त ने नाले-नालियों पर पक्के स्लैब को तोडऩे के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि स्लैब तोडऩे में आने वाले खर्च की वसूली मकान मालिक से कराई जाए।

नगर आयुक्त अविनाश सिंह कटनिया बांध से महेवा राजीव नगर रोड पर जाने वाले नाले का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्हें रास्ते में नाले पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटवाया। अपने सामने नाले की तल्लीझार सफाई शुरू कराई। उन्‍होंने कहा कि राजीव नगर क्षेत्र में जलभराव की लगातार शिकायत मिल रही है। नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराना सभी की जिम्मेदारी है। अतिक्रमण हटाकर नाले की सफाई कराने से बारिश का पानी आसानी से निकल जाएगा।

इलाहीबाग में रेग्युलेटर का निरीक्षण करने पहुंचे नगर आयुक्त ने नाले से निकल रही सिल्ट जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए। कहा कि इलाहीबाग नाले में पाइप डालने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाए। नगर आयुक्त ने पैडलेगंज चौराहा पर स्थित बड़े नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र, देवेंद्र कुमार, एसबी तिवारी, महेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

रात में यहां हुआ सैनिटाइजेशन

सैनिटाइजेशन महाअभियान के तहत नगर निगम प्रशासन ने सिनेमा रोड, विजय चौक, बैंक रोड, अलीनगर, गणेश चौराहा, गोलघर आदि स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट से छिड़काव कराया। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने सुबह और रात में महाअभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी, कर निरीक्षक प्रीतम वर्मा, मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक रामविजय, सुपरवाइजर विंध्याचल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी