Covid-19 का टीका लगवाने वालों को मिलेगा इनाम, निकलेगा लकी ड्रा Gorakhpur News

टीकाकरण कराने वाले हर व्यक्ति को रिकार्ड कार्ड दिया जा रहा है। उस पर टीकाकरण तिथि वैक्सीन का नाम दूसरी डोज लगाने की तिथि नाम मोबाइल नंबर व पता भरा जा रहा है। इसी कार्ड पर सबसे नीचे एक बार पुन नाम पता व मोबाइल नंबर भरने की जगह है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:02 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:51 PM (IST)
Covid-19 का टीका लगवाने वालों को मिलेगा इनाम, निकलेगा लकी ड्रा Gorakhpur News
कोरोना वायरस का टीका लगवाने वाले लोगों को लकी ड्रा से ईनाम मिलेगा। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। सरकार ने कोविड का टीका लगवाने वालों को इनाम देने की तैयारी की है। दूसरी डोज लगवाने बाद वे कोविड-19 टीकाकरण रिकार्ड कार्ड का निचला हिस्सा काटकर टीकाकरण केंद्रों पर जमा करेंगे। लकी ड्रा निकला जाएगा। जिनका नाम ड्रा में सामने आएगा, उन्हें इनाम दिया जाएगा।

टीकाकरण कराने वाले हर व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण रिकार्ड कार्ड प्रदान किया जा रहा है। उस पर टीकाकरण तिथि, वैक्सीन का नाम, दूसरी डोज लगाने की तिथि, नाम, मोबाइल नंबर व पता भरा जा रहा है। इसी कार्ड पर सबसे नीचे एक बार पुन: नाम, पता व मोबाइल नंबर भरने की जगह है। उसके ठीक पीछे 'वी विन' कोरोना टीका लिखा हुआ है। साथ ही गिफ्ट पैक को प्रदर्शित किया गया है और उसके सामने लिखा है- 'इस कार्ड को संभाल कर रखें, दोनों खुराकें लेने के बाद इस कार्ड को लकी ड्रा में इनाम प्राप्त हेतु टीकाकरण केंद्र पर जमा करें'।

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि लकी ड्रा कब निकाला जाएगा, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट निर्देश नहीं आया है। लेकिन दूसरी डोज लगाने के बाद सभी लोगों से कार्ड का लकी ड्रा वाला हिस्सा काटकर जमा करने के लिए कहा जा रहा है। वैक्सीनेटर काे इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

26 निजी अस्पतालों में लगेगा टीका

गुरु श्रीगोरक्षनाथ चिकित्सालय व शाही ग्लोबल हास्पिटल सहित 26 निजी चिकित्सालयों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उनके आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सहमति दे दी है। इन अस्पतालों के कर्मियों को मंगलवार को प्रेरणाश्री सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

निजी अस्पतालों में सातों दिन होगा टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि निजी अस्पताल सातों दिन कोविड टीकाकरण कर सकते हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी यह सुविधा सप्ताह में दो दिन गुरुवार व शुक्रवार को रहेगी। डा. शिवशंकर शाही ने बताया कि शाही ग्लोबल हास्पिटल में सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण होगा।

टीकाकरण चार व पांच को

चार व पांच फरवरी को वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोगों को चार व पांच मार्च को दूसरी डोज दी जाएगी। साथ ही आम जन को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहली डोज दी जाएगी। इसके लिए 125 बूथ बनाने की तैयारी की जा रही है।

कोविन पोर्टल पर आम आदमी करा सकेगा पंजीकरण

कोविन पोर्टल पर आम जन के लिए पंजीकरण का विकल्प दे दिया गया है। कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर रजिस्टर योरसेल्फ पर क्लिक करेगा तो उससे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। नंबर भरते ही उस पर एक ओटीपी जाएगा। उसे पोर्टल के बाक्स में भरते ही एक पेज खुलेगा। जिसमें पूछी गई जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। एक मोबाइल से चार लोगों के नाम रजिस्टर्ड किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी