यूपी का ये गांव 12 लोगों की मौत पर हुआ सील, अधिकारियों ने किया दौरा Gorakhpur News

देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के वैदा गांव में एक सप्ताह में रोगों से 12 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। गांव के सभी मार्गो को सील कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने गांव का जायजा लिया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:30 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:30 AM (IST)
यूपी का ये गांव 12 लोगों की मौत पर हुआ सील, अधिकारियों ने किया दौरा Gorakhpur News
वैदा गांव में अधिकारियों से वार्ता करते सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के वैदा गांव में एक सप्ताह में रोगों से 12 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई। गांव के सभी मार्गो को सील कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने गांव का जायजा लिया। गांव के लोगों से मौत की घटना के बारे में जानकारी ली।

गांव में कोविड जांच बढ़ाने के दिए निर्देश

सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गांव में कोविड की जांच बढ़ाने और कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि एसडीएम गांव की निगरानी करें और पूरे गांव को सैनिटाइज करें। गांव की साफ-सफाई  व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद किया जाय। गांव में बाहरी आदमी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाय। गांव के लोग घरों से बाहर न निकले। तबीयत खराब होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों का तत्‍काल टीकाकरण करें। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, सीएमओ डा.आलोक पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक डा.दिनेश यादव, एलबी चौधरी, सबरे आलम, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

नरायनपुर औराई में एक सप्ताह के अंदर बारह लोगों की मौत

विकास खंड रुद्रपुर के नरायनपुर औराई गांव में एक सप्ताह में बारह लोगों की मौत होने से गांव के लोग दहशत में हैं। मृतकों के स्वजन का कहना है कि सांस लेने में दिक्कत और बुखार होने के कारण लोगों की मौत हुई है। लगातार हो रही मौतों से लोग काफी हतप्रभ हैं। इसी तरह के लक्षण मिलने से समीप के गांव बहोरादलपतपुर में एक सप्ताह के अंदर तीन, नगवां खास में चार लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा अधीक्षक डा.दिनेश यादव ने कहा कि इन गांवों में टीम भेजकर कोविड की जांच कराई जाएगी।

गांवों को कराया सैनिटाइज

रुद्रपुर क्षेत्र के सरांव, भेड़ी, बकरुआ और एकौना गांव में भाजपा नेता सचिन शुक्ला के नेतृत्व में गांव की गलियों को सैनिटाइज कराया गया। इस दौरान लोगों से दो गज की दूरी और मास्क का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

यहां करें फोन मिलगी मदद:

कोविड हेल्पलाइन नंबर जनपद देवरिया

05568 222505

05568 220926

05568 222261

05568 222318

05568 220071

05568 225320

05568 225325

05568 225351

05568 225352

05568 225353

05568 222749

मोबाइल नंबर 9450494933

chat bot
आपका साथी