Corona Vaccination in Gorakhpur: इस बार सौ फीसद स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाने की तैयारी

Corona Vaccination in Gorakhpur इस बार छह की जगह 41 बूथों पर टीकाकरण की तैयारी की गई है। 22 जनवरी को 4100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस बार सौ फीसद कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:30 AM (IST)
Corona Vaccination in Gorakhpur: इस बार सौ फीसद स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को टीका लगाने की तैयारी
कोरोना वैक्‍सीन लगाने के संबंध में फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर में लगभग 25 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। इस माह आधी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाने का निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरी बार छह की जगह 41 बूथों पर टीकाकरण की तैयारी की गई है। 22 जनवरी को 4100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस बार सौ फीसद कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

16 जनवरी को पहले टीकाकरण के लिए छह बूथ बनाए गए थे। हर जगह 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाया गया था। लेकिन सर्वर की गड़बड़ी के चलते छह सौ की जगह मात्र 310 स्वास्थ्य कर्मी ही बूथों पर पहुंच पाए थे। 290 के पास मैसेज नहीं जा पाया था। इसलिए वे टीका से वंचित हो गए थे। इस बार सर्वर ठीक कर लिया गया है। 22 जनवरी को 41 सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोशिश की जा रही है कि सभी के पास 12 घंटे पूर्व समय व स्थान का मैसेज पहुंच जाए। मैसेज जाने के अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को फोन से भी सूचना दी जाएगी ताकि सौ फीसद टीकाकरण हो सके।

रात में ही पहुंच गईं वैक्सीन व जीवन रक्षक दवाएं

टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शुरू होना है। इसलिए गुरुवार की रात 10 बजे के पहले सभी 41 बूथों पर वैक्सीन व जीवन रक्षक दवाएं पहुंचा दी गई थीं। ताकि सुबह वैक्सीनेटर पहुंचें तो उन्हें सभी सामान तत्काल उपलब्ध हो सकें।

सीएमओ लगवाएंगे टीका

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय का नाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर बूथ की लिस्ट में शामिल है। उन्हें सुबह 10 बजे का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि समय से जाकर वह टीका लगवाएंगे। 16 जनवरी को छूटे हुए लोगों को भी शुक्रवार के टीकाकरण में शामिल कर लिया गया है।

सभी बूथों पर वैक्‍सीनेटर तैनात

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी हैं। 10 नोडल अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हर बूथ पर वैक्सीनेटर तैनात कर दिए गए हैं। नियमों के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाएगा। टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट डाक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। कोई दिक्कत होने पर तत्काल इलाज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी