गोरखपुर की यह रोड बंद, सिर्फ विभागीय कर्मचारियों को अनुमति

रेलवे प्रशासन ने जीएम दफ्तर रोड की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी है। ऐसे में लोगों की आवाजाही दुर्गा मंदिर तिराहा-यांत्रिक इंजीनियर दफ्तर रोड पर बढ़ गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। रेलवे प्रशासन ने इसके कायाकल्प की योजना तैयार कर ली है।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:33 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:03 PM (IST)
गोरखपुर की यह रोड बंद, सिर्फ विभागीय कर्मचारियों को अनुमति
रेलम्युजियम से रेलवे स्टेशन के लिए जाने वाली सड़क।

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से होकर जाने वाली सड़क (जीएम दफ्तर रोड) पर आटोमेटिक बैरियर लगा दिया गया है। अनधिकृत लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सिर्फ रेलकर्मियों और किसी कार्य से पहुंचने वाले लोगों के लिए ही बैरियर खुल रहा है।

दोनों गेट पर तैनात हैं रेलवे सुरक्षा बल के जवान, कर रहे पूछताछ

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के दिशा-निर्देश पर उत्तर और दक्षिण गेटों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। अधिकृत लोगों के लिए ही बैरियर खुल रहा है, अनधिकृत को वापस कर दिया जा रहा है। दरअसल, इस रोड पर महाप्रबंधक कार्यालय के अलावा रेलवे सुरक्षा बल, सतर्कता, लेखा, कार्मिक, चिकित्सा, यांत्रिक, इंजीनियङ्क्षरग और वाणिज्य विभाग हैं। बैंक, पोस्ट आफिस, अधिकारी क्लब, रेलवे स्टेडियम भी इस रोड से जुड़े हुए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय का महत्वपूर्ण क्षेत्र होने के बाद भी इस रोड से होकर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। कौवाबाग अंडरपास बनने के चलते आवाजाही और बढ़ गई है।

दुर्गा मंदिर तिराहा- यांत्रिक इंजीनियर दफ्तर रोड बनेगा टू लेन

रेलवे प्रशासन ने जीएम दफ्तर रोड की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी है। ऐसे में लोगों की आवाजाही दुर्गा मंदिर तिराहा-यांत्रिक इंजीनियर दफ्तर रोड पर बढ़ गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। यह देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इसके कायाकल्प की योजना तैयार कर ली है। 100 मीटर सड़क टू लेन बनाई जाएगी। टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी