रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

छठ पूजा बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई एक्‍सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्‍त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:47 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 04:49 PM (IST)
रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
रेल यात्रियों को बड़ी राहत, इन एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

गोरखपुर, (जेएनएन)। छठ पूजा बाद प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में विभिन्न तिथियों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस में 16 नवंबर तक गोरखपुर से तथा 15003 चौरीचौरा में 15 से 17 नवंबर तक कानपुर अनवरगंज से, 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस में 16 व 17 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15028 मौर्य एक्सप्रेस में 16 व 17 नवंबर को हटिया से, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 16 नवंबर को गोरखपुर से तथा 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 17 नवंबर को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

आज मंडुआडीह से मुंबई जाएगी स्पेशल एक्सप्रेस

मंडुआडीह से 15 नवंबर को मुंबई (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे से रवाना होकर इलाहाबाद जंक्शन के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 1.50 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचेगी।

युवती को किया गोरखपुर महिला थाने के हवाले

सहजनवां रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गश्त के दौरान एक 18 वर्ष की युवती मिली। युवती को महिला थाना गोरखपुर के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा 75001 डेमू ट्रेन में कप्तानगंज के पास घर से भटके दो बालक मिले। बालकों को चाइल्ड लाइन कुशीनगर को सौंपा दिया गया।

chat bot
आपका साथी