रोडवेज बस में अब हर यात्रियों की होगी थर्मल स्कैनिंग, सं‍क्रमित मिलने पर दूसरे यात्रियों को किया जाएगा अलर्ट Gorakhpur News

रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान बुखार होने या संक्रमण के लक्षण दिखने पर परिचालक यात्रियों को बीच रास्ते में उतारेंगे नहीं। बल्कि अलार्म के जरिये अन्य यात्रियों को अलर्ट करने के बाद सीधे संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:10 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:10 PM (IST)
रोडवेज बस में अब हर यात्रियों की होगी थर्मल स्कैनिंग, सं‍क्रमित मिलने पर दूसरे यात्रियों को किया जाएगा अलर्ट Gorakhpur News
अब रोडवेज बस में यात्रियों की होगी थर्मल स्कैनिंग। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : रोडवेज की बस में यात्रा के दौरान बुखार होने या संक्रमण के लक्षण दिखने पर परिचालक यात्रियों को बीच रास्ते में उतारेंगे नहीं। बल्कि, अलार्म के जरिये अन्य यात्रियों को अलर्ट करने के बाद सीधे संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे। परिचालक सामान्य के साथ लक्षण वाले यात्री को भी लेकर सीधे डिपो परिसर पहुंचेंगे। वहां पहले से मौजूद रोडवेजकर्मी स्वास्थ्य विभाग की सहायता से लक्षण वाले यात्री की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

चालकों और परिचालकों की जिम्‍मेदारी की गई तय

नई व्यवस्था के तहत परिवहन निगम ने चालकाें और परिचालकों की जिम्मेदारी तय कर दी है। बस में बैठाने से पहले परिचालक सभी यात्रियों का हाथ सैनिटाइज करेंगे। मास्क चेक करेंगे। मास्क नहीं होने पर यात्री को उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही उनका थर्मल स्कैनिंग भी करेंगे। ड्यूटी पर जाने से पहले सभी चालकों और परिचालकों की भी थर्मल स्कैनिंग होगी। बिना मास्क के अब कोई भी यात्री या रोडवेजकर्मी यात्रा नहीं करेगा। इसके लिए औचक जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में निर्धारित अर्थदंड भी लगाया जाएगा। दरअसल, बढ़ते संक्रमण को लेकर परिवहन विभाग भी सतर्क हो गया है। बसों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बसें भी सैनिटाइज कराई जा रही हैं।

सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को किया गया है निर्देशित

नए दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए मुख्यालय लखनऊ ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित कर दिया है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने कहा है कि कहीं कोई लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि सभी बसों में अलार्म सिस्टम सुनिश्चित कराएं। ताकि, परिचालकों और यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

लापरवाही मिलने पर चालक-परिचालक पर होगी कार्रवाई

परिवहन निगम गोरखपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि परिवहन निगम के प्रबंधक निदेशक का दिशा-निर्देश मिला है। उसका पालन कराया जा रहा है। चालक और परिचालक लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी