Panchayat elections: चुनाव से रोशन होंगे 772 प्राथमिक विद्यालय, 11 हजार रुपये में मिलेगा कनेक्‍शन

ज्यादातर प्राथमिक और उच प्राथमिक विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया जाता है। मतदान के पहले से मतदान पूरा होने तक इन विद्यालयों में सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मी रुकते हैं। ऐसे में स्‍कूलों में बिजली आपूर्ति की व्‍यवस्‍था जरूरी है।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:35 PM (IST)
Panchayat elections: चुनाव से रोशन होंगे 772 प्राथमिक विद्यालय, 11 हजार रुपये में मिलेगा कनेक्‍शन
स्‍कलों में बिजली व्‍यवस्‍था के संबंध में मीटर का फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव के पहले सभी प्राथमिक और उ'च प्राथमिक विद्यालयों को विद्युतीकृत किया जाएगा। बिजली निगम ने एक और दो किलोवाट क्षमता का कनेक्शन देने का रेट तय कर दिया है।

जिले में 772 विद्यालयों में अभी बिजली नहीं पहुंच सकी है। इनमें से कई विद्यालयों के 40 मीटर दायरे में बिजली के पोल व तार पहुंच चुके हैं। सिर्फ कनेक्शन लेने की औपचारिकता करनी है लेकिन वह भी पूरी नहीं हो पा रही है। कुछ ऐसे विद्यालय भी हैं जहां दूर से लाइन पहुंचानी है। इन विद्यालयों के लिए बिजली निगम ने पहले ही 1.20 करोड़ का इस्टीमेट बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को दे दिया है।

चुनाव में रुकती हैं पोलिंग पार्टियां

ज्यादातर प्राथमिक और उ'च प्राथमिक विद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया जाता है। मतदान के पहले से मतदान पूरा होने तक इन विद्यालयों में सुरक्षाकर्मी और मतदान कर्मी रुकते हैं। इसके अलावा गर्मी में छात्रों के लिए पंखा और प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिजली का कनेक्शन लेना जरूरी है। कई विद्यालयों में कम्प्यूटर की कक्षाएं भी संचालित करने की तैयारी हो रही है। मुख्‍य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि विद्यालयों के लिए बिजली कनेक्शन का रेट तय कर दिया गया है। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को भी दी जा चुकी है। विद्यालयों की तरफ आवेदन करना होगा। ताकि कनेक्‍शन देने की प्रक्रिया जल्‍द से जल्‍द शुरू की जा सके।

इन ब्लाकों के स्कूलों में लगना है कनेक्शन

भटहट - 36,

चरगांवा - 09,

नगर क्षेत्र - 15,

पिपराइच - 47,

ब्रह्मपुर - 70,

खोराबार - 13,

सरदारनगर - 35,

कैंपियरगंज - 38,

जंगल कौडिय़ा - 67,

खजनी - 29,

पाली - 33,

पिपरौली - 22,

सहजनवां - 51,

बासगांव - 54,

बड़हलगंज - 55,

गगहा - 57,

कौड़ीराम - 48,

बेलघाट - 18,

गोला - 46,

उरुवा - 31,

कुल - 772,

यह जमा करना होगा

एक किलोवाट - 7539

दो किलोवाट - 11539

नोट- बिजली के पोल से 40 मीटर के अंदर की दूरी पर यह राशि देय। इससे ज्यादा दूरी पर अतिरिक्त रुपये लगेंगे।

chat bot
आपका साथी