डरने की बात नहीं, कोरोना से जंग को सरकार तैयार

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:49 PM (IST)
डरने की बात नहीं, कोरोना से जंग को सरकार तैयार
डरने की बात नहीं, कोरोना से जंग को सरकार तैयार

संतकबीर नगर: प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार इसे लेकर तैयारियां पूरी कर चुकी है। लोगों को बस एहतियात बरतने की जरूरत है। जिसे भी दोनों टीके लगे हैं उसे ओमिक्रोन से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। कोरोना का यह वैरिएंट भारत में बहुत असर नहीं दिखा पाएगा। इसके बाद भी हमें सजग और सर्तक रहना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को खलीलाबाद शहर में नवनिर्मित सिटी लाइफ अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उच्च सुविधाओं युक्त निजी अस्पतालों की स्थापना भी विकास की कड़ी का हिस्सा है। आपातकाल में विशेषज्ञों और संसाधनों वाले अस्पताल में लोगों की जीवन रक्षा होती है। उन्होंने वेंटिलेटर समेत अस्पताल के आइसीयू व अन्य वार्डों को देखकर व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर की। सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता हर जनपदों में सुनिश्चित कर ली गई है। मेडिकल कालेजों की स्थापना करके सरकार लोगों को अपने निकट के जनपद में ही बेहतर इलाज दिलाने के लिए कार्य कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा सात दिसंबर को गोरखपुर के एम्स का लोकार्पण भी किया जाएगा। केंद्र और प्रदेश की सरकार समन्वय स्थापित करके गरीबों के उत्थान, स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्था के साथ ही रोजगार दिलाने में लगी हैं। हर घर बिजली, गैस कनेक्शन और गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध करवाकर सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे को जमीन पर उतारने का कार्य किया है। सरकार के कार्याें से विपक्ष के पास विरोध का कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है। इससे पूर्व शहर के कई स्थानों पर स्वास्थ्य मंत्री का लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से शहर के बड़े कारोबारी पवन छापड़िया पप्पू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा, रामकुमार चौधरी, आत्मा यादव, प्रमोद सिंह, गजपति सिंह, रजत गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी