राेजगार व कौशल विकास के लिए आगे आए युवा, हौसलों को लगेंगे पंख

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं अधीनस्थ संगठनों की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा कौशल विकास रोजगार एवं समान अधिकार को लेकर संगोष्ठी का आयोजन तिवारीपुर स्थित एक मैरिज हाउस में किया गया। इस दौरान 50 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 04:10 PM (IST)
राेजगार व कौशल विकास के लिए आगे आए युवा, हौसलों को लगेंगे पंख
तिवारीपुर में शिक्षा, कौशल विकास रोजगार एवं समान अधिकार को लेकर हुई गोष्ठी। सौ. स्वयं

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं अधीनस्थ संगठनों की ओर से चलाए जा रहे शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार एवं समान अधिकार को लेकर संगोष्ठी का आयोजन तिवारीपुर स्थित एक मैरिज हाउस में किया गया। इस दौरान 50 महिला प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य अतिथि परवीन शाहीन ने कौशल विकास की चर्चा करते हुए कहा कि इससे युवाओं के हौसलों को पंख लग जाएंगे।

युवाओं को उठाना चाहिए योजनाओं का लाभ

सरकार अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी, बौद्ध) के सशक्तीकरण के लिए शिक्षा, रोजगार व समान अवसर को लेकर गंभीर है। युवाओं को योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकास, निशुल्क कोचिंग, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, वक्फ प्रबंधन, कौशल विकास, शैक्षिक ऋण, छात्रवृत्ति आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षु छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न भी पूछे। आयोजक संस्था अंतरराष्ट्रीय परिवार सेवा संस्थान के सचिव सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं में दुनिया को बदल देने की ताकत है। इस अवसर पर कुंदन सिंह, नवीन आदि मौजूद रहे।

अल्पसंख्यक वर्ग का जीवन उठाने के लिए चल रहे कार्यक्रम

भारत सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग का जीवन स्तर उठाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किया है। अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता तथा शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। यह बातें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने कही। वह अल्पसंख्यक महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक जीवन की चुनौतियां विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।

लतीफ नगरक कालोनी में आयोजित था कार्यक्रम

सेमिनार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार व सैनिक महिला प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में लतीफ नगर कालोनी में आयोजित था। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय ने दीप जलाकर किया। सेमिनार को डा. कलामुद्दीन जैदी, एम. सुल्ताना, सज्जाक अली, अहमद जमाल, मो. आकिब, मो. राफे ने भी संबोधित किया। संचालन जेडी खान व इं. मिन्नतुल्लाह ने किया। 50 अल्पसंख्यक महिलाओं को टूल किट दी गई। मो. आकिब, हाजी जलालुद्दीन, मकसूद आलम, दिलशाद अहमद को सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

chat bot
आपका साथी