कुशीनगर में युवक को सरेआम पीटा, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत

कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के गांव चौराखास चौराहे पर देर रात मनबढ़ एक युवक पर हमला बोल दिया। पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायर भी किया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 01:10 PM (IST)
कुशीनगर में युवक को सरेआम पीटा, हवाई फायरिंग कर फैलाई दहशत
चौरा खास निवासी घायल सतीश यादव। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना के गांव चौराखास चौराहे पर देर रात मनबढ़ एक युवक पर हमला बोल दिया। पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायर भी किया गया। पुलिस एक ज्ञात व दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी है। घटनास्थल से पुलिस को फायर कारतूस के खोखे भी मिले हैं।

दवा लेने गए थे बाजार, रास्‍ते में बदमाशों ने पीटा

चौरा खास निवासी सतीश यादव ने तहरीर में बताया है कि रात्रि नौ बजे वह चौराहे पर घर के एक स्वजन की तबीयत खराब होने पर दवा लेने गए थे। उसी दौरान तरुवनवा निवासी नन्हे द्विवेदी जिससे एक दिन पूर्व कहासुनी हुई थी, दर्जनों युवकों के साथ पकड़ कर राड से पीटने लगा। मौजूद लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो पिस्‍टल से फायर करना शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन तब तक आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पीड़‍ित की तहरीर पर एक ज्ञात तथा दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मौके से फायर किए गए कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की नजर है।

संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, शव

खड्डा थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के नौका टोला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने के बाद शव व घर के पुरुष सदस्य गायब हैं। सूचना मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। एसआइ पीके सिंह ने बताया कि नौका टोला के राजेश पटेल (35) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जानकारी मिलने पर मृतक के घर गया था। घर पर केवल दो महिलाएं ही मौजूद थीं। शव के बारे में वह पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे पाईं। युवक की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। राजेश की पत्नी बच्चों समेत कुछ दिनों से मायके में हैं। प्रभारी निरीक्षक आरके यादव का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी