टीकाकरण में बुजुर्गों को पीछे छोड़ा युवाओं ने, 2.26 लाख ने लगवाई वैक्‍सीन

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में युवाओं ने बुजुर्गों को पीछे छोड़ दिया है। जिले में 16 जनवरी से अब तक 60 वर्ष से ज्यादा आयु के एक लाख 27 हजार 659 बुजुर्गों ने टीका लगवाया है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 03:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 03:10 PM (IST)
टीकाकरण में बुजुर्गों को पीछे छोड़ा युवाओं ने, 2.26 लाख ने लगवाई वैक्‍सीन
महिला जिला अस्पताल में बने पिंक बूथ पर युवती को टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में युवाओं ने बुजुर्गों को पीछे छोड़ दिया है। जिले में 16 जनवरी से अब तक 60 वर्ष से ज्यादा आयु के एक लाख 27 हजार 659 बुजुर्गों ने टीका लगवाया है। वहीं सिर्फ 42 दिनों में 18 से 44 वर्ष के बीच के दो लाख 26 हजार 931 युवा टीका लगवा चुके हैं।

एक मई से हुई थी 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को वैक्‍सीन लगाने की शुरुआत

एक मई से प्रदेश के 23 जिलों के साथ ही गोरखपुर में भी 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले युवाओं को कोरोना से बचाव का टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। पहले दिन से ही युवा टीका लगाने के लिए उत्साह से बूथों पर पहुंच रहे हैं। इसी का परिणाम है कि टीका लगवाने वाले युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इनमें युवतियों की भी पूरी भागीदारी है।

फैक्ट फाइल

जिले में अब तक लगी पहली डोज - 536548

जिले में अब तक लगी दूसरी डोज - 99618

पुरुषों को लगा टीका - 310639

महिलाओं को लगा टीका - 225747

अन्य को लगा टीका - 162

60 वर्ष से ज्यादा आयु वाले - 127659

45-60 वर्ष आयु वाले - 181739

18-44 वर्ष आयु वाले - 226931

दो और निजी अस्पतालों को मिला टीका

शहर के दो और निजी अस्पतालों को कोविशील्ड का टीका मिला है। अंश आर्थोपेडिक सेंटर गोरखनाथ और सूजन आइ एंड मदर केयर शाहपुर में भी रुपये जमा कर टीके लगाने की शुरुआत हो चुकी है। अभी लाइफ केयर हास्पिटल और शाही ग्लोबल हास्पिटल में टीका लग रहा था।

युवाओं में बढ़ी है वैक्‍सीन लगवाने को लेकर जागरूकता

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि युवाओं में टीका लगवाने के प्रति तेजी से जागरूकता बढ़ी है। युवा स्लाट बुक कराकर बूथों पर पहुंच रहे हैं। इनमें युवतियों की भी संख्या ठीक है। युवा से लगायत बुजुर्ग तक सभी को टीका लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी