अंजली हत्याकांड : झूठ पकड़ने वाली मशीन से सामने आएगी सच्चाई

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि अंजली हत्याकांड की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखते हुए विवेचना करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है। शिक्षिका के गायब बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड की खोज की जाएगी। खाता से लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई है। और भी बिदुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अब सभी लोगों की जांच की जाएगी। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 09:12 PM (IST)
अंजली हत्याकांड :  झूठ पकड़ने वाली मशीन से सामने आएगी सच्चाई
अंजली हत्याकांड : झूठ पकड़ने वाली मशीन से सामने आएगी सच्चाई

सिद्धार्थनगर : न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने अंजली हत्याकांड की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। बैंक से शिक्षिका के खाता की जानकारी ली गई। घटना के कुछ माह पूर्व तक एक विशेष खाता से लेनदेन भी मिला है। अब पुलिस इस लेनदेन के पीछे की कहानी को जानने में लगी है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की तफ्तीश में सामने आए तीन अहम किरदारों को बुलाकर पूछताछ भी की। विवेचक एसओ गोल्हौरा वेदप्रकाश श्रीवास्तव भी प्रश्न पूछ चुके हैं। तीनों के बयान में भिन्नता मिली है। अब पूरी सच्चाई जानने के लिए वह घर वालों के साथ सभी का झूठ पकड़ने वाली मशीन से इन्हें गुजारने की योजना है। इसके लिए पुलिस न्यायालय से अनुमति लेने की तैयारी में लगी है।

पुलिस को प्रथम द्रष्टया जांच में दो ऐसे बिदु मिले हैं, जिनपर पूर्व की विवेचना के दौरान ध्यान नहीं दिया गया था। उसका मानना है कि इस घटना के पीछे अभी तक दो कारण सामने आए हैं। पहला दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर घटना को कारित किया गया तो दूसरा पैसे का लेनदेन हो सकता है। अंजली यादव की शादी तय हो गई थी। उसने एक विशेष खाता में धन ट्रांसफर किया था। लेकिन वह धन वापस नहीं जमा हुआ। संभव है कि शिक्षिका ने अपने रुपये वापस मांगे हों। घटना के समय मकान के भूतल के हिस्से में दो किशोरी समेत तीन लोग मौजूद बताए गए हैं। अभी इनमें से केवल एक से पूछताछ की गई है। दोनों किशोरी से भी सच्चाई पूछी जाएगी।

पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा दरवाजा तोड़ने वाला शख्स

अंजली यादव के कमरे का दरवाजा तोड़ कर सबसे पहले घुसने वाला शख्स लापता है। उसे पुलिस पूछताछ के लिए खोज रही है। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। मोहाना थाना की पुलिस उसके घर का कई चक्कर लगा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया कि अंजली हत्याकांड की नए सिरे से जांच शुरू कर दी गई है। निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखते हुए विवेचना करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है। शिक्षिका के गायब बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड की खोज की जाएगी। खाता से लेनदेन के संबंध में पूछताछ की गई है। और भी बिदुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अब सभी लोगों की जांच की जाएगी। इसके लिए अदालत से अनुमति मांगी जाएगी।

chat bot
आपका साथी