16 माह बाद खुला मौत का राज, हत्‍यारोपित दोस्‍त गिरफ्तार

महावनखोर चौराहा के पास जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया गया। भोला की तलाश चल रही है। जयहिंद ने बताया कि उसे शक रहता था उसकी पत्नी से बब्‍बन का अनैतिक संबंध था। इसी वजह से साढू के साथ मिलकर हत्या कर दी।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:40 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 12:40 PM (IST)
16 माह बाद खुला मौत का राज, हत्‍यारोपित दोस्‍त गिरफ्तार
आरोपित की गिरफ्तारी का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कैंपियरगंज धरमपुर गांव के राजबारी टोला निवासी बब्बन मौर्या की मौत की गुत्‍थी क्राइम ब्रांच सुलझा ली है। हादसा मानकर स्‍थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुकदमे में एफआर (अंतिम रिपोर्ट) लगा दी थी। घरवालों के प्रार्थना पत्र पर एसएसपी नए सिरे से जांच कराई तो हत्‍या का राज खुल गया। विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्‍पेक्‍टर ने शुक्रवार को मुख्‍य हत्‍यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल रहे उसके साढू की तलाश चल रही है। 

एसएसपी जोगेंद्र कुमार और एसपी क्राइम आलोक वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि तीन जून 2019 को बब्बन ‌मौर्या का शव बिचऊपुर गांव के पास सड़क किनारे मिला था। बड़े भाई नायब प्रसाद मौर्या की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने यह कहते हुए अंतिम रिपोर्ट लगा दी कि बब्‍बन मौर्य नशे में था, सड़क पर गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लगी थी।

घरवालों के प्रार्थना पत्र पर क्राइम ब्रांच ने दोबारा जांच शुरू की लेकिन विवेचक ने यही बात दोहराते हुए फिर एफआर लगा दिया। नायब प्रसाद के आवेदन पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मामले की जांच नए सिरे से कराने के आदेश एसपी क्राइम को दिए थे। क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक अजय कुमार मौर्या ने छानबीन शुरू की तो पता चला बब्बन और गांव के रहने वाले जयहिंद लुधियाना में काम करते थे। दो जून 2019 को बब्‍बन, जयहिंद उसके साढू भोला और गांव के मनोज व अनिल ने एक साथ बैठकर शराब पी थी। घर छोड़ने की बात कह जयहिंद और भोला ने अपनी बाइक पर बीच में बब्बन को बैठा लिया। बिचऊपुर गांव के पास सिर में राड से हमला कर सड़क पर शव छोड़कर चले गए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने महावनखोर चौराहा के पास जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया। भोला की तलाश चल रही है। पूछताछ में जयहिंद ने बताया कि उसे शक रहता था उसकी पत्नी से बब्‍बन का अनैतिक संबंध था। इसी वजह से साढू के साथ मिलकर हत्या कर दी।

chat bot
आपका साथी