अमृतसर के सर्राफ से लूट में दियारा के बदमाशों की तलाश

अमृतसर ग्रामीण (पंजाब) के जसपाल नगर पिड छिंदल निवासी सराफा कारोबारी सुरेंद्र सिंह मंगलवार की रात संतकबीरनगर जिले से गहने बेचकर लौट रहे थे। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेयहाता में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्टल सटाकर बैग में रखा 400 ग्राम सोने का जेवरात लूट लिया।

By Satish chand shuklaEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 03:24 PM (IST)
अमृतसर के सर्राफ से लूट में दियारा के बदमाशों की तलाश
लूट की जांच में पुलिस की प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। अमृतसर के सराफा कारोबारी सुरेंद्र सिंह से हुई लूट में पुलिस दियारा क्षेत्र के बदमाशों को ढूंढ रही है। फुटेज में दिख रहे बदमाश का चेहरा गोरखपुर, आजमगढ़ और मऊ में लूट करने वाले कई बदमाशों से मिल रहा है। चिन्हित किए गए बदमाशों की तलाश में गोरखपुर और संतकबीरनगर पुलिस छापेमारी कर रही है। पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसी कैमरे में दिख रही स्कूटी किसकी है यह जानने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम खरीदारों की सूची जुटा रही है।

अमृतसर ग्रामीण (पंजाब) के जसपाल नगर, पिड छिंदल निवासी सराफा कारोबारी सुरेंद्र सिंह मंगलवार (दो मार्च 2021) की रात संतकबीरनगर जिले से गहने बेचकर लौट रहे थे। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेयहाता में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पिस्टल सटाकर बैग में रखा 400 ग्राम सोने का जेवरात लूट लिया। सुरेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास और शहर के अंदर व बाहर जाने वाले रास्तों पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज में बदमाश नौसढ़, टीपीनगर, पांडेयहाता में वह कई जगह दिखे हैं। बुधवार की सुबह क्राइम ब्रांच व राजघाट पुलिस सराफा कारोबारी को लेकर संतकबीरनगर गई। मंगलवार को वह जिन दुकानों पर गए थे वहां जाकर दुकानदारों से पूछताछ करने के साथ ही सीसी कैमरे का फुटेज देखा, जिसमें स्कूटी सवार बदमाश दिखे हैं। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि सीसी फुटेज में दिख रहे बदमाशों की तलाश चल रही है। घटना के समय मौके पर मौजूद तीन युवकों के बारे भी जानकारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

गोरखपुर आकर कारोबार करते हैं सुरेंद्र 

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 10 साल से सराफा कारोबारियों को गहने बेचने गोरखपुर आ रहे हैं। यहां राजघाट के हाल्सीगंज स्थित राधेश्याम धर्मशाला में रहते हैं। आज तक उनके साथ भी लूट नहीं हुई। घटना के बाद हड़बड़ी में उन्होंने 1.4 किलो ग्राम सोने के गहने लूटे जाने की सूचना दे दी थी, लेकिन बैग में केवल 400 ग्राम सोने के गहने थे।

chat bot
आपका साथी