कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, खतरा पर लोग बेपरवाह

मुख्यमंत्री ने बस और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिग बढ़ाने का निर्देश दे रखा है लेकिन अभी तक यहां बस और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिग शुरू नहीं हुई है। यात्री बेधड़क आ रहे हैं और बस ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 06:51 PM (IST)
कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, खतरा पर लोग बेपरवाह
कोरोना का तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, खतरा पर लोग बेपरवाह

: जिले में लगभग थम चुका कोरोना संक्रमण होली के बाद से फिर बढ़ने लगा है। संक्रमितों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट करने के साथ ही सरकार ने गाइड लाइन का अनुपालन कराने का निर्देश दे रखा है। नागरिकों से दो भी दो गज दूरी जरूरी बनाने और मास्क लगाने की अपील सरकार कर रही है, लेकिन यहां इसका नाम मात्र असर नहीं दिख रहा है।

अधिकतर लोग घरों से लोग बगैर मास्क लगाए निकल रहे हैं, दुकानों, निजी से लेकर सरकारी कार्यालयों में कहीं भी शारीरिक दूरी के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है। लोग पूरी तरह बेपरवाह हो चुके हैं और अधिकारियों द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण फिर तेजी से पांव पसारना लगा है। लापरवाही इसी तरह बनी रही तो स्थिति बेकाबू होते देर नहीं लगेगी। एक हफ्ते पहले संक्रमितों की संख्या 5738 रही जो बढ़ कर 5779 हो गई। स्वस्थ होने वाले की संख्या 5670 से बढ़कर 5673 हुई है। उस समय कंटेंनमेंट जोन की संख्या 10 से बढ़ कर 34 हो गई है।

बस और रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता नहीं

मुख्यमंत्री ने बस और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिग बढ़ाने का निर्देश दे रखा है, लेकिन अभी तक यहां बस और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टेस्टिग शुरू नहीं हुई है। यात्री बेधड़क आ रहे हैं और बस, ट्रेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। किसी की न कोई टेस्टिग हो रही है और उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है। यही नहीं बसों में सीट से आधी सवारी बैठाने के निर्देश का अनुपालन नहीं हो रहा है। चालक को परिचालक तब तक बस को आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं देता, जब तक उसके मनमाफिक सवारी नहीं हो जाती है। ऐसे में लोग सटकर आपस में बगैर मास्क के बैठ रहे हैं, जो खतरे का संकेत है। आयोजनों में हो रही भीड़

इस संक्रमण काल में लोगों को भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है, लेकिन यहां आम से खास पर इसका कोई असर नहीं है। जगह-जगह धार्मिक आयोजन, राजनीतिक दलों के कार्यक्रम, सरकार की योजनाओं को लेकर बैठकें हो रही हैं, लेकिन कहीं सतर्कता नहीं दिख रही है। दुकानदार भी हुए बेपरवाह

कोरोना काल में लाकडाउन के बाद दुकानों को इसी शर्त के साथ खोलने की अनुमति दी गयी थी कि सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे और ग्राहकों को दो गज की दूरी पर बैठाएंगे। शुरू में लोगों ने इसका ध्यान दिया, लेकिन संक्रमण कम होने के बाद बेपरवाह हो गए। अब जब संक्रमण बढ़ रहा है और सरकार गाइड लाइन का अनुपालन करने का निर्देश दे रही है, फिर भी उनमें सजगता नहीं दिख रही है। किराने, कपड़े से लेकर सभी तरह की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है, लेकिन कहीं इसका अनुपालन नहीं दिख रहा है। पुलिस नहीं कर रही रोक-टोक

मास्क न लगाने वालों के खिलाफ पुलिस को भी कार्रवाई करने का निर्देश दे रखा गया है, लेकिन यहां इस दिशा में उसकी कार्रवाई शून्य है। दो पहिया वाहन पर तीन से चार सवारी बैठकर लोग बगैर मास्क लगाए आराम से आ-जा रहे हैं, लेकिन चालान करने की बात तो दूर रोक-टोक भी नहीं रही है। किसी भी सड़क, चौराहे, तिराहे पर खड़े होकर यह लापरवाही देखी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी