पचास फीसद तक बढ़ी सब्जियों की कीमत, जानें- क्‍या है कारण

दस दिन पहले तक जिस सब्जी की कीमत 30 से रुपये किलो थी अब वह 48 रुपये के दाम तक पहुंच चुकी है। थोक कारोबारियों के मुताबिक अक्टूबर के मध्य तक परवल-भिंडी को छोड़ बाकी सब्जियों की कीमत पचास फीसद तक कम हो जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:27 AM (IST)
पचास फीसद तक बढ़ी सब्जियों की कीमत, जानें- क्‍या है कारण
हरी सब्जियों की कीमत में इस समय पचास फीसद तक की बढ़ोत्‍तरी हुई है। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बारिश के चलते सब्जियों के दाम कम नहीं हो रहे हैं। आलू-प्याज छोड़ दिया जाए तो तो बाकी सब्जियों के दाम एक बार फिर चढ़ गए हैं। 36 रुपये किलो से नीचे कोई सब्जी नहीं है। वहीं गली-मोहल्लों में सब्जी का ठेला लेकर जाने वाले विक्रेता लोगों से दोगुनी कीमत वसूल रहे हैं। बीते दिनों महेवा मंडी में भरपूर आवक की वजह से सब्जियों के दाम कम हुए थे। थोक कारोबारियों के मुताबिक अक्टूबर के मध्य तक परवल-भिंडी को छोड़ बाकी सब्जियों की कीमत पचास फीसद तक कम हो जाएगी। क्योंकि इस सीजन में सब्जियों की पैदावार ज्यादा होती है।

इतना बढ़ गया मूल्‍य

दाम ज्यादा होने के कारण मध्यम वर्ग के परिवारों की थाली से ज्यादातर हरी सब्जियां गायब हो चुकी हैं। बाजार में जाकर सब्जी खरीदने के बारे में उन्हें कई बार सोचना पड़ रहा है। दस दिन पहले तक जिस सब्जी की कीमत 30 से रुपये किलो थी अब वह 48 रुपये के दाम तक पहुंच चुकी है। सब्जियां महंगी होने की वजह से बिछिया, सूरजकुंड, बेनीगंज, गोरखनाथ, कूड़ाघाट, साहबगंज, धर्मशाला बाजार, बरदगवां, राजेंद्रनगर, जाफरा बाजार, बशारतपुर, कृष्णानगर समेत शहर के अधिकांश फुटकर बाजार में सब्जी की दुकानें भी लगनी कम हो गई हैं। गली-मोहल्लों में भी सब्जी के ठेले कम ही नजर आ रहे हैं।

दो गुना मुनाफा कमा रहे हैं फुटकर व‍िक्रेता

थोक विक्रेता हाजी रमजान मेकरानी ने बताया कि महंगी होने की वजह से मंडी में जो सब्जियां आ रही हैं वह भी नहीं बिक पा रही हैं। 15 दिन पहले तक मंडी में सब्जियों की भरपूर आवक थी, लेकिन लगातार हुई बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है। 20 दिन बाद सब्जियों की कीमतों में बड़ी कमी आएगी। गोरखनाथ की प्रगति शर्मा ने बताया कि मुताबिक सब्जी की बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ गया है। 40 रुपये किलो से कम की कोई सब्जी नहीं है। सब्जियों की कीमत पर भी नियंत्रण जरूरी है। कहीं कोई सब्जी 40 तो कहीं 60 रुपये किलो मिल रही है। बक्शीपुर की रेहाना परवीन के मुताबिक फुटकर विक्रेता दोगुना मुनाफा ले रहे हैं जिस कारण सब्जियों के दामाें में इतनी बढ़ोतरी हो रही है।

बुधवार को सब्जी का भाव

आलू 15-18

प्याज - 24-30

गोभी - 48-56

खीरा - 36-40

नेनुआ - 40-48

भिंडी - 40-48

बैगन - 36-44

टमाटर - 25-30

परवल - 70-80

हरी मिर्च - 60-70

नोट : क्वालिटी के हिसाब से सब्जियों की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी