State Teacher Award: तिथि बढ़ी तो आवेदन करने में रुचि दिखाने लगे शिक्षक

शुरू में जनपद में पुरस्कार के लिए आवेदन की गति काफी सुस्त थी। बाद में शासन की सख्ती व प्रचार-प्रसार के बाद आवेदन की रफ्तार बढ़ी। अब तक जिले से पुरस्कार के लिए दस आवेदन हो चुके हैं।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:30 AM (IST)
State Teacher Award: तिथि बढ़ी तो आवेदन करने में रुचि दिखाने लगे शिक्षक
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के लिए दिए जाने वाले राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ते ही शिक्षक आवेदन करने में रुचि दिखाने लगे हैं। मई में जिले से सिर्फ दो आवेदन हुए थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर दस पहुंच चुकी है। अब शिक्षक 15 जून तक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले यह तिथि 31 मई निर्धारित थी। शिक्षकों द्वारा काफी कम संख्या में आवेदन किए जाने के कारण शासन ने यह निर्णय लिया है। साथ ही सभी बीएसए से इसके व्यापक-प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं।

शुरू में जनपद में पुरस्कार के लिए आवेदन की गति काफी सुस्त थी। बाद में शासन की सख्ती व प्रचार-प्रसार के बाद आवेदन की रफ्तार बढ़ी। अब तक जिले से पुरस्कार के लिए दस आवेदन हो चुके हैं।

पुरस्कार के लिए शासन ने रखी हैं शर्तें

शासन ने इस बार पुरस्कार के लिए कुछ शर्त रखी है। इसके तहत शिक्षकों के आवेदन में देखा जाएगा कि वह ई-मटेरियल का कितना उपयोग कर रहे हैं? सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) आधारित अभिनव प्रयोग में वीडियो आदि से शिक्षण सामग्री बनाने में कितनी मदद लेते हैं? यानी वर्तमान परिस्थिति में आनलाइन शिक्षण की अनिवार्यता को देखते हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहन देगा, जो इनफार्मेशन टेक्नोलाजी का अधिक प्रयोग कर रहे हैं।

जनपद से अब तक दस शिक्षक कर चुके हैं आवेदन

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि जनपद से अब तक दस शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन कर चुके हैं। आवेदन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अंतिम तिथि तक आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पहले इस तरह से नहीं था। अब शिक्षकों की संख्‍या बढ़ रही है। इसलिए ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि आवेदन करने वाले शिक्षकों की संख्‍या बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी