विश्वविद्यालय में बदल जाएगा पढ़ाई का तरीका, स्नातक के विद्यार्थी चुन सकेंगे अपना मनपसंद पाठ्यक्रम

डीडीयू गोरखपुर में स्नातक की पढ़ाई में वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। स्नातक के पूरे पाठ्यक्रम को मेजर माइनर और को-करीकुलम कोर्स में विभाजित किया गया है। इसमें विद्यार्थी मनपसंद कोर्स चुन सकेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 02:02 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 02:02 PM (IST)
विश्वविद्यालय में बदल जाएगा पढ़ाई का तरीका, स्नातक के विद्यार्थी चुन सकेंगे अपना मनपसंद पाठ्यक्रम
गोरखपुर विश्वविद्यालय में वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू कर दिया गया है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई में 'वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। स्नातक के पूरे पाठ्यक्रम को मेजर, माइनर और को-करीकुलम कोर्स में विभाजित किया गया है। इसमें विद्यार्थी मनपसंद कोर्स चुन सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति-2021 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। विद्या परिषद के बाद कार्य परिषद की मंजूरी मिलने के बाद इसे लागूू करने की सभी सोमावर को ही दूर हो गई थीं।

मेजर, माइनर और को-करीकुलम कोर्स में बांटा गया है पाठ्यक्रम

सीबीसीएस के प्रारूप के मुताबिक मेजर कोर्स के साथ विद्यार्थियों को माइनर, इलेक्टिव और को-करिकुलम पाठ्यक्रम का भी विकल्प विषम सेमेस्टर यानी पहले, तीसरे और पांचवें एवं सम सेमेस्टर दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर के अनुसार चुनना होगा। सीबीसीएस में सेमेस्टर ग्रेेड प्वाइंटर निकाला जाएगा। मेजर कोर्स पाठ्यक्रम में ग्रेड निकालने के लिए यूजीसी ने मानक बनाया है। 10-10 अंक के अंतराल पर ग्रेड निर्धारित है। स्नातक में सभी विषयों के अंको को जोड़ा जाएगा और यूजीसी के निर्धारण के अनुसार ग्रेड दिया जाएगा। इसी तरह से माइनर व को-कैरिकुलम कोर्स के लिए भी न्यूनतम ग्रेड निर्धारित किया जाएगा। पास होने के लिए निर्धारित ग्रेड पाना जरूरी होगा।

स्नातक स्तर पर सीबीसीएस को इसी सत्र से लागू कर दिया गया है। इसे तीन वर्ग में बांटा गया है। नई शिक्षा नीति के के तहत सभी के अलग-अगल ग्रेड निर्धारित किए गए हैं। नया पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए काफी सहूलियत भरा होगा। - प्रो. राजेश स‍िंह, कुलपति, दीदउ गोरखपुर विवि।

ये होंगे माइनर व इलेक्टिव पाठ्यक्रम

बेसिक्स आफ इंग्लिश (विषम सेमेस्टर)

बेसिक्स आफ इंग्लिश स्‍पीक‍िंंग (सम सेमेस्टर)

इंट्रोडक्शन टू इंगलिश ग्रामर एंड यूसेज (विषम सेमेस्टर)

एडवांस राईङ्क्षटग स्किल्स एंड क्रिटिकल थि‍ंंक‍िंंग

(सम सेमेस्टर)

इंट्रोडक्शन टू फ्रेंच लैंग्वेज (विषम सेमेस्टर)

इंट्रोडक्शन टू स्पेनिश लैंग्वेज (सम सेमेस्टर)

बेसिक्स ऑफ उर्दू (विषम सेमेस्टर)

बेसिक्स ऑफ विसुअल आर्ट (विषम सेमेस्टर)

डेटा साइंस ढ्ढ (विषम सेमेस्टर)

डेटा साइंस ढ्ढढ्ढ (सम सेमेस्टर)

फाउंडेशन ऑफ मैथेमेटिक्स ढ्ढ

फाउंडेशन ऑफ मैथेमेटिक्स ढ्ढढ्ढ

राष्ट्र गौरव (अनिवार्य)

इंट्रोडक्शन टू दीन दयाल उपाध्याय (अनिवार्य)

इंट्रोडक्शन टू नाथ पंथ

कांसेप्ट ऑफ वॉर

अंडरस्टैंङ्क्षडग डिजास्टर

डिजास्टर मैनेजमेंट इन इंडिया

को-करिकुलम पाठ्यक्रम

फिजिकल एजुकेशन एंड योग

स्पोट्स

एनसीसी

एनएसएस

रोवर्स और रेंजर्स

कल्चरल एक्टिविटीज

न्यूट्रिशन, हेल्थ एंड हाइजीन

कम्यूनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलेपमेन्ट।

chat bot
आपका साथी