पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कक्ष में बुलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा

संतकबीर नगर हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को दिन में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 06:15 AM (IST)
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कक्ष में बुलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा
पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कक्ष में बुलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा

संतकबीर नगर : हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार को दिन में चार बजे ब्लाक प्रमुख कक्ष में बुलाकर ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई की। ग्राम पंचायत अधिकारी के चिल्लाने पर ब्लाक के कर्मी मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव किए। पिटाई में घायल हुए कर्मी ने सरकारी अभिलेख छीन लेने का आरोप लगाया है। पंचायत अधिकारी की तहरीर पर धनघटा पुलिस ने पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तहरीर में चंदन सिंह पुत्र शिव मोहन सिंह ने यह उल्लेख किया है कि कि वह हैंसर बाजार ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं। हैंसर बाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिस अगम सिंह ने सोमवार को दिन में करीब साढ़े तीन बजे उन्हें फोन करके ब्लाक प्रमुख कक्ष में बुलाया। वह वहां प्रमुख की कुर्सी पर बैठकर कर्मचारियों को धमका रहे थे। इसी दौरान वह उनके कक्ष में पहुंच गए। उनको देखते ही पूर्व ब्लाक प्रमुख उन्हें मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने सहयोगियों के साथ लात, जूता, थप्पड़ से मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिए। उनके शोर मचाने पर ब्लाक के कर्मी मौके पर पहुंचे। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने यह भी कहा है कि पूर्व ब्लाक प्रमुख ने रामपुर दक्षिणी गांव का परिवार रजिस्टर ,कैसबुक, ग्राम पंचायत बैजनाथपुर के ग्राम निधि का बैंक खाता, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित कागजात के अलावा अन्य सरकारी कागजात छीन लिए।

-----

सूचना मिलने पर धनघटा थाने पर पहुंचे पंचायत सचिव

पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रिस अगम सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी चंदन सिंह के पीटे जाने की सूचना मिलने पर पंचायत सचिव अवाक हो गए। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के साथ दीप श्रीवास्तव, अशोक राय, संतोष पाण्डेय, प्रशांत, राजेश यादव, समेत करीब 20 पंचायत सचिव सोमवार को शाम के करीब पांच बजे धनघटा थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष को तहरीर दिए। पिटाई में घायल हुए ग्राम पंचायत अधिकारी का डाक्टरी मुआयना कराने के लिए थाने पर रात के करीब आठ बजे तक जमे रहे।

---- घटना के संबंध में तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गई है। पीड़ित का पुलिस चिकित्सकीय परीक्षण करा रही है। आरोपितों पर मामला दर्ज किया जाएगा।

रोहित प्रसाद, थानाध्यक्ष-धनघटा

--

जनपद के सभी पंचायत सचिव मंगलवार को डीएम व एसपी से मिलेंगे। पूर्व ब्लाक प्रमुख की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। इनके अक्सर डराने-धमकाने, मारने-पीटने की आदत से ब्लाक के कर्मी भयभीत हैं। भय के माहौल में कर्मी सही से सरकारी काम नहीं कर पा रहे हैं।

अनिल कुमार सिंह-जिलाध्यक्ष

--

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ

-

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई कर भय का माहौल पैदा कर दिया है। ये मनमाफिक कार्य कराने के लिए ऐसा करते हैं। संगठन इस गलत कृत्य को कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। अधिकारियों के मान, सम्मान की रक्षा के लिए संगठन तत्पर रहेगा।

अभय प्रताप सिंह-जिलाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ

--

थानेदार को पूर्व ब्लाक प्रमुख समेत अन्य अरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किसी की भी दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डा. कौस्तुभ, एसपी

chat bot
आपका साथी