गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का तय हुआ क‍िराया, प्रत‍ि क‍िलोमीटर देने होंगे इतने रुपये

Electric Bus Fare in Gorakhpur गोरखपुर के लिए निर्धारित 25 में से 20 बसें इस माह के अंत तक आ जाएंगी। अफसरों को उम्मीद है कि इसी महीने काम पूरा कर अगले महीने से इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर दौड़ा जाएगा।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:13 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 12:53 AM (IST)
गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का तय हुआ क‍िराया, प्रत‍ि क‍िलोमीटर देने होंगे इतने रुपये
गोरखपुर में इलेक्‍ट्रि‍क बसों को चलाने की तैयारी पूरी हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Electric Bus Fare in Gorakhpur: गोरखपुर शहर के तीन रूटों पर अगले महीने चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया पांच रुपये से 32 रुपये के बीच में हो सकता है। तीन किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सिर्फ पांच रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। लो फ्लोर की वातानुकूलित बस में यात्रा की सुखद अनुभूति दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लखनऊ में किराये की दर तय होने के बाद माना जा रहा है कि गोरखपुर में भी किराये की दर कम रखी जाएगी।

इसी महीने से सड़कों पर दौड़ने लगेंगी बसें

26 सितंबर को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद गोरखपुर के लिए निर्धारित 25 में से 20 बसें आ जाएंगी। हालांकि महेसरा में बस डिपो और चार्जिंग स्टेशन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है फिर भी अफसरों को उम्मीद है कि इसी महीने काम पूरा कर अगले महीने से इलेक्ट्रिक बसों को सड़क पर दौड़ा जाएगा।

रूट नंबर एक

मोहरीपुर से एयरपोर्ट - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट, गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाइओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-मोहद्दीपुर चौराहा-कूड़ाघाट-एम्स-नंदानगर-एयरपोर्ट

कुल दूरी - 20 किलोमीटर

कुल समय - 60 मिनट

कुल बस - सात

कुल स्टापेज - 18

रूट नंबर दो

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय - झुंगिया बाजार-झुंगिया गेट-मेडिकल कालेज-मुगलहा-खजांची चौराहा-राप्तीनगर चौराहा-एचएन सिंह चौराहा-असुरन चौराहा-काली मंदिर-कचहरी चौराहा-शास्त्री चौक-कमिश्नर कार्यालय-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-मोहद्दीपुर-कूड़ाघाट-मदन मोहन मालवीय इंजीन‍ियर‍िंंग कालेज-रानीडीहा तिराहा

कुल दूरी - 21 किलोमीटर

कुल समय - 60 मिनट

बुल बस - 10

कुल स्टापेज - 19

रूट नंबर तीन

महेसरा से नौसढ़ - महेसरा-बरगदवा तिराहा-इंडस्ट्रियल इस्टेट रोड- गोरखनाथ हास्पिटल-गोरखनाथ मंदिर-गोरखनाथ फ्लाईओवर-तरंग क्रासिंग-धर्मशाला बाजार-यातायात तिराहा-रेलवे स्टेशन-रोडवेज बस स्टेशन-यूनिवर्सिटी चौराहा-छात्रसंघ चौराहा-पैडलेगंज-दाउदपुर-रुस्तमपुर-महेवा मंडी-ट्रांसपोर्टनगर-नौसढ़

कुल दूरी - 16 किलोमीटर

कुल समय - 45 मिनट

बुल बस - 8

कुल स्टापेज - 19

यह है प्रस्तावित किराए की दर

दूरी दर

तीन किलोमीटर 5

तीन से छह किलोमीटर 11

छह से 11 किलोमीटर 16

11 से 15 किलोमीटर 21

15-20 किलोमीटर 26

20-25 किलोमीटर 32

25 किलोमीटर से ज्यादा 37

एसपीवी की बैठक स्थगित

इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की रूपरेखा और किराये की दर तय करने के लिए मंगलवार को स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) की बैठक होनी थी लेकिन आखिरी समय में बैठक टल गई। बैठक जल्द होने की उम्मीद है लेकिन अफसरों का मानना है कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के लिए तय दर से ज्यादा गोरखपुर में दर नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी