दुकानदार को कागज की गड्डी थमा ले भागे 70 हजार, एक गिरफ्तार Gorakhpur News

कपिल बैंक रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में 70 हजार रुपये जमा करने गए थे। अभी वे लाइन में थे तभी तीन युवक आए। दोनों युवक उससे फुटकर मांगने लगे। मना करने पर उसे बाहर ले आए।

By Satish ShuklaEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:19 PM (IST)
दुकानदार को कागज की गड्डी थमा ले भागे 70 हजार, एक गिरफ्तार Gorakhpur News
छिनैती के अपराध से संबंधित प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। बैंक रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में बुधवार को रुपये जमा करने गए दुकानदार को कागज की गड्डी थमाकर जालसाज 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सीसी कैमरे में जालसाजों की करतूत कैद हो गई। फुटेज की मदद से कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की सुबह एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। राजघाट, बर्फखाना के रहने वाले उसके रिश्तेदार व साथी की तलाश चल रही है।

सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले कपिल मद्धेशिया खोराबार क्षेत्र में बुढिय़ा माता मंदिर के पास रहते हैं। पहले वह टाउनहाल पर नारियल पानी की दुकान लगाते थे। अब वे केरल व तमिलनाडु से नारियल मंगाकर दुकानदारों को बेचते हैं। बुधवार की दोपहर में कपिल बैंक रोड स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा में 70 हजार रुपये जमा करने गए थे। अभी वे लाइन में थे तभी तीन  युवक आए। दोनों युवक उससे फुटकर मांगने लगे। मना करने पर उसे बाहर ले आए। बोले, रेलवे स्टेशन पर खड़े रिश्तेदार को रुपये की जरूरत है। हमारे पास एक लाख रुपये है जिसे ठेकेदार ने जमा करने के लिए दिया है। लेकिन सभी नोट दो- दो हजार के हैं। एक लाख रुपये रख लो और अपने 70 हजार रुपये दे दो। स्टेशन से लौटकर अपने रुपये ले लेंगे और तुम्हारे वापस कर देंगे। झांसे में आकर कपिल ने रुपये दे दिए, जिसके बाद वे फरार हो गए। कपड़े में लिपटी गड्डी खोलकर उसने देखा तो केवल ऊपर व नीचे पांच पांच सौ रुपये के नोट थे। बीच में नोट के आकार का कागज था। घटना की जानकारी कपिल ने बैंक रोड पर खड़ी पीआरवी को दी।

सीओ ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ जालसाजी कर रुपये हड़पने का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी। फुटेज की पड़ताल करने पर एक आरोपित की पहचान तिवारीपुर, सूर्य विहार के डोमखाना निवासी करन के रूप में हुई। सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि राजघाट के बर्फखाना में रहने वाले अपने बहनोई व उसके दोस्त के साथ मिलकर करन ने वारदात को अंजाम दिया था। रुपये उन्हीं के पास है। दोनों आरोपितों की तलाश चल रही है। करन के पास से 160 ग्राम नशीला पाउडर मिला। एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी