UP: CM के सूचना सलाहकार की पहल पर दिल्ली से देवरिया पहुंची आक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर यानी हवा से आक्सीजन बनाने वाली मशीन की दूसरी खेप देवरिया जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड एल टू अस्पताल में पहुंच गई है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:20 PM (IST)
UP: CM के सूचना सलाहकार की पहल पर दिल्ली से देवरिया पहुंची आक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप
जिला अस्पताल परिसर में नई दिल्ली से आक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर पहुंचे निजी कंपनी के सदस्य। सौ. कंपनी के सदस्य

गोरखपुर, जेएनएन : देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण के चलते आक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर यानी हवा से आक्सीजन बनाने वाली मशीन की दूसरी खेप देवरिया जिला अस्पताल परिसर स्थित कोविड एल टू अस्पताल में पहुंच गई है। जिससे आक्सीजन की कुछ हद तक की कमी को पूरा किया जा सकेगा। इससे दस बेडों के मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी।

मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने की थी पहल

देवरिया जिले में आक्सीजन की कमी को देखते हुए यह पहल मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने की। उनके अनुरोध पर निजी क्षेत्र की नई दिल्ली की कंपनी इज माय ट्रिप के सीईओ के निशांत पिट्टी ने कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विदेश से आक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाकर देवरिया भेजा। कंपनी के प्रतिनिधि नई दिल्ली से सड़क मार्ग से चलकर रविवार को देवरिया पहुंचे और जिला अस्पताल प्रशासन को आक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया कराया है। 10 आक्सीजन कंसनट्रेटर कोविड एल टू अस्पताल में भर्ती मरीजों को 10 बेड तक पहुंचाया जाएगा। इससे मरीजों को काफी हद तक परेशानी दूर हो सकेगी। एक कंसनट्रेटर से पांच लीटर आक्सीजन तैयार होगा। जो मरीजों को पाइप लाइन के जरिए पहुंचाई जाएगी। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि आक्सीजन कंसंट्रेटर आने से काफी हद तक समस्या का समाधान होगा। इसका उपयोग 30 बेड के नए वार्ड में किया जाएगा।

गुजरात के समाजसेवी ने भी भेजा 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर

गुजरात के जाने-माने समाजसेवी अरविंद शर्मा ने भी अपनी तरफ से देवरिया जिले में 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर देर रात भेजा। उन्होंने डीएम देवरिया के अनुरोध पर आक्सीजन कंसंट्रेटर भेजा है, जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सके।

डीएम ने किया ट्वीट

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी व नई दिल्ली की कंपनी इज माय ट्रिप के सीईओ के निशांत पिट्टी को ट्वीट कर 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर देने के लिए आभार जताया है। कहा है कि मेरे अनुरोध को स्वीकार कर जिले के लोगों की सेवा में तत्पर होकर योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी