Coronavirus: आपात स्थिति के लिए तैयार रहे स्वास्थ्य विभाग, तेजी के साथ फैल रहा कोरोना Gorakhpur News

मंडलायुक्त ने चारो जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों में निजी चिकित्सालयों से वार्ता कर कोविड उपचार के लिए अधिक से अधिक बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्‍होंने जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:12 PM (IST)
Coronavirus: आपात स्थिति के लिए तैयार रहे स्वास्थ्य विभाग, तेजी के साथ फैल रहा कोरोना Gorakhpur News
मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर की फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए मंडल के सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते हुए बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी को आपात स्थिति के लिए भी तैयार रहना होगा। क्‍योंकि कोरोना बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि लोग मास्‍क का प्रयोग कम कर रहे हैं। डिस्‍टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

निजी अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍था कराने के निर्देश

मंडलायुक्त ने चारो जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने जिलों में निजी चिकित्सालयों से वार्ता कर कोविड उपचार के लिए अधिक से अधिक बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। रेलवे अस्पताल के प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वहां भी कोरोना मरीजों के लिए बेडों एवं वेंटीलेटर की संख्या बढ़ायी जाए। उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी एयरफोर्स के अधिकारियों से बात करें और वहां के अस्पताल में कोविड बेडों की अधिकतम व्यवस्था कराएं। उन्‍होंने सभी जिलों के अधिकारियों से बारी-बारी व्‍यवस्‍थागत जानकारी ली और जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

गोरखपुर के बारे में सीएमओ ने दी जानकारी

गोरखपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कोलज, 100 बेड टीबी अस्पताल के साथ कई निजी चिकित्सालयों में भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी आक्सीजन की जरूरत को लेकर सर्वे करें और गीडा के सीईओ को उसकी जानकारी दें। जिससे आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सके। सीएचसी, पीएचसी एवं जिला अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड रूम की व्यवस्था की जाए। आइएमए के पदाधिकारियों से उन्होंने अपील की कि आपदा के इस समय में सभी साथ आकर लड़ाई लड़ें। सिर्फ एक विभाग या सिर्फ सरकार के इंतजाम करने से लड़ाई नहीं जीती जा सकती है, इसके लिए सामूहिक रूप से सभी को योगदान देने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी