गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है प्रदेश की भाजपा सरकार : डा. सतीश

बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने इटवा के धोबहा व कठेला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न एवं बैग का वितरण किया गया।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:10 PM (IST)
गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है प्रदेश की भाजपा सरकार : डा. सतीश
पात्रों को निश्‍शुल्‍क खाद्यान्‍न व बैग देते बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षामंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील क्षेत्र के धोबहा व कठेला में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न एवं बैग का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब परिवार को खुशहाल देखना चाहती है, इसीलिए उनके हितों के दृष्टिगत कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है।

किसी के सामने जिविकोपार्जन की समस्‍या न हो, इसलिए लागू की गईं कई योजनाएं

डा. द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश के किसी परिवार के सामने जिविकोपार्जन का संकट उत्पन्न न हो, इसको ध्यान में रखकर केंद्र की मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिसकी कड़ी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम निश्शुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है। पहले आठ महीने तक कार्डधारकों में अनाज का वितरण किया गया था। दूसरी लहर आने के बाद मई माह से निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण फिर से किया जा रहा है। इस योजना से देश के करीब 80 करोड़ लोग लाभांवित हो रहे हैं। यह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कल्याणकारी योजना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल कोविड-19 की महामारी को नियंत्रित करने में सफलता पाई है, वरन् इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश के आर्थिक विकास में भी तेजी आई है।

वैश्विक महामारी के बीच देश के विकास को नहीं दिया जाएगा रुकने

किसानों, नौजवानों, महिलाओं, व्यापारियों, छोटे उद्यमियों तथा बड़े उद्योग धंधों सबको आत्मनिर्भर भारत पैकेज देकर इस वैश्विक महामारी के बीच देश के विकास को रुकने नहीं दिया गया। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति के तहत कोविड-19 का कुशल प्रबंधन किया, जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री के साथ विश्व के अन्य देशों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की। घनश्याम गुप्ता, घम्मल निषाद, राजकिशोर यादव, जयप्रकाश निषाद, राम मिलन जायसवाल, राम मिलन पासवान, राम रतन निषाद, तवलू, संतोष कुमार, राम मिलन यादव, विकास जायसवाल, रघुवर चौहान आदि उपस्थित रहे।

उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर अन्‍न महो‍त्‍सव

आज ही इटवा व खुनियांव ब्लाक अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के संबोधन का प्रसारण भी किया। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, आपूर्ति निरीक्षक मुकेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी व्यवस्था की निगरानी करते रहे।

chat bot
आपका साथी