गोरखपुर में कर्फ्यू का जायजा लेने पैदल निकले एडीजी ने वाहन के चालक से कहा, कोई धनउगाही करे तो हमें बताएं

एडीजी ने कहा कि शहर में भूसा लेकर आने वाली गाडि़यों से वसूली करने की शिकायत मिली है। उन्‍होंने कहा है यदि कोई वसूली कर रहा हो तो इसकी सूचना उच्‍चाधिकारियों अथवा उन्‍हें दी जाए। उन्‍होंने शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:15 PM (IST)
गोरखपुर में कर्फ्यू का जायजा लेने पैदल निकले एडीजी ने वाहन के चालक से कहा, कोई धनउगाही करे तो हमें बताएं
चौकी प्रभारी से जानकारी लेते एडीजी अखिल कुमार। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार रविवार अपराह्न शहर में कर्फ्यू का असर देखने निकले। इस दौरान सड़कों पर पूरी तरह सन्‍नाटा छाया रहा। इक्‍का-दुक्‍का मिले लोगों से सड़क पर निकलने का कारण पूछा। इस दौरान वह पुलिस कर्मी सहित हर किसी को मास्‍क लगाने की हिदायत देते रहे। वह लोगों को आगाह करते रहे मास्‍क आपका कोरोना संक्रमण से बचाव करेगा। नहीं लगाने में बीमारी तो होगी ही। जुर्माना भी लगेगा। 

यात्रियों से मिले

एडीजी अपराह्न करीब तीन बजे कचहरी स्थित बस स्‍टेशन के पास पहुंचे। वहां एक ही परिवार के कुछ लोगों को देखकर उन्‍होंने पूछा कि यहां कैसे आए हैं। उन्‍होंने बताया कि परिवार में एक शादी है, उन्‍हें बाहर जाना है। ऐसे में बस स्‍टेशन पर बस का इंजतार कर रहे हैं। एडीजी ने हिदायत दी कि सभी मास्‍क का प्रयोग करेंगे। एडीजी ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी कि वह मास्‍क का प्रयोग करें। अन्‍यथा, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।कोई धनउगाही करे तो हमें बताएं

एडीजी ने कहा कि शहर में भूसा लेकर आने वाली गाडि़यों से वसूली करने की शिकायत मिली है। उन्‍होंने कहा है यदि कोई वसूली कर रहा हो तो इसकी सूचना उच्‍चाधिकारियों अथवा उन्‍हें दी जाए। उन्‍होंने शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

पंजाब शूटरों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित

बीते दो अप्रैल को गुलरिहा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता और पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की हत्या में शामिल शूटर सतनाम सिंह उर्फ छिद्दू,  राजवीर उर्फ राजू निवासी तरनतारन रोड दविंद्रनगर अमृतसर पंजाब पर भी ईनाम की राशि बढ़ाने के लिए एसएसपी ने डीआइजी प्रीतिंदर सिंह के पास फाइल भेजी थी। एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि दोनों शूटरों पर 50-50 हजार रुपये का ईनाम कर दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी