सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा, बनाए गए 28 केंद्र

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 28 नवंबर को देवरिया जिले में 28 केंद्रों पर होगी। जिसमें 26 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 25 नवंबर को सेक्टर व स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 08:05 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:05 AM (IST)
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा, बनाए गए 28 केंद्र
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी टीईटी परीक्षा, बनाए गए 28 केंद्र। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 28 नवंबर को देवरिया जिले में 28 केंद्रों पर होगी। जिसमें 26 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 25 नवंबर को सेक्टर व स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा ढाई बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगी। परीक्षा की निगरानी इस बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस से होगी। प्रथम पाली के लिए पांच व द्वितीय पाली के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। इसी तरह 48 स्ट्रेटिक व 48 पर्यवेेक्षक की तैनाती की गई।

इन विद्यालयों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

शहर के दीनानाथ पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय आइटीआइ, राजकीय इंटर कालेज, संत विनोबा पीजी कालेज, कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज, बीआरडीपीज कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, बाबा राघव दास इंटर कालेज, जीपी इंटर कालेज मझगांवा, जनता इंटर कालेज रामपुर कारखाना, अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, जनता इंटर कालेज सोनूघाट, कामदेनी देवी इंटर कालेज सिंगही मझगांवा, पीडी एकेडमी, बब्बन सिंह इंटर कालेज हरैया, डा.आरएमएल इंटर कालेज चीतामनचक बाघा मठिया, जोनिया इंटर कालेज पुरवा मेहड़ा, कलिंद इंटर कालेज खरजरवा, सूर्या एकेडमी देवरिया, एसपीजी इंटर कालेज सिरसिया रामपुर कारखाना, आरकेवाई इंटर कालेज भीखमपुर रोड देवरिया, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास, देवरिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल देवरिया, बेगम लतिफुन्निसा इंटर कालेज अबूबकर नगर, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल सोमनाथ मंदिर, सेंट्रल एकेडमी सलेमपुर रोड देवरिया, नवजीवन मिशन स्कूल देवरिया, पीडी एकेडमी कतरारी देवरिया

देवरिया में 13 केंद्रों पर हुई हाईस्कूल आइटी की परीक्षा

देवरिया में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टर्म एक की चल रही परीक्षा में गुरुवार को जनपद के 13 केंद्रों पर हाईस्कूल की आइटी (इंफारमेंशन टेक्नालाजी) विषय परीक्षा हुई। जिसमें 1387 छात्रों ने हिस्सा लिया। कुछ प्रश्नों के उत्तर तो सरल रहे, लेकिन कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में परीक्षार्थी परेशान रहे। सीबीएसइ बोर्ड ने अपने पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार टर्म एक व टर्म दो की परीक्षा संपन्न होगी। 20 नवंबर से जिले में टर्म एक की परीक्षा शुरू हो गई है। टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जा रही है और डेढ़ घंटे के इस परीक्षा में बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

इन विद्यालयों में हुई परीक्षा

जिले के सरस्वती विद्या मंदिर, देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्या एकेडमी गोरखपुर रोड देवरिया,सेंट्रल एकेडमी, पीडी एकेडमी देवरिया, नवजीवन मिशन स्कूल देवरिया, सनबीम स्कूल देवरिया, डीएमटी पब्लिक स्कूल सोमनाथ मंदिर देवरिया, स्कालर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल देवरिया, सेंट जेवियर्स सलेमपुर समेत कुल 13 विद्यालयों में परीक्षा हुई। जिला समन्वयक सीबीएसई बोर्ड वीके शुक्ला ने कहा कि 1386 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लिए हैं। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी