नपं हरिहरपुर के शुक्लैनिया मोहल्ले में भूमि को लेकर तनाव

तहसीलदार के निर्देश पर पहुंची पुलिस को देख बीते शनिवार को उग्र हुए थे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:32 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:32 PM (IST)
नपं हरिहरपुर के शुक्लैनिया मोहल्ले में भूमि को लेकर तनाव
नपं हरिहरपुर के शुक्लैनिया मोहल्ले में भूमि को लेकर तनाव

संतकबीर नगर: नगर पंचायत हरिहरपुर के शुक्लैनिया मोहल्ले में भूमि को लेकर तनाव बना हुआ है। महुली थानाक्षेत्र के इस मोहल्ले में जंगल की भूमि पर दो लोग प्रधानमंत्री आवास बनवा रहे थे। तहसील प्रशासन के निर्देश पर बीते शनिवार को महुली पुलिस निर्माण कार्य को रोकने के लिए आई थी। पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए थे। ग्रामीणों का तेवर देखकर पुलिस यहां से बैरंग वापस लौटी थी। शुक्लैनिया मोहल्ला निवासी सावित्री पत्नी गुड्डू उर्फ भैया राम, सुमन देवी पत्नी तूफानी की ससुर सेना में जवान थे। 50 वर्ष पूर्व उनके नाम से भूमि का पट्टा हुआ था। इस भूमि को तत्कालीन डीएम ने सरकारी भूमि घोषित करते हुए दो वर्ष पूर्व पट्टा को खारिज कर दिया था। इसी सरकारी भूमि पर ये दोनों महिलाएं प्रधानमंत्री आवास बनवा रही थी। नगर पंचयात हरिहरपुर के ईओ ने प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम-धनघटा से अतिक्रमण को रोकने की सिफारिश की थी। इस पर तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने महुली पुलिस को अतिक्रमण रोकने के लिए निर्देश दिया था। महुली पुलिस बीते शनिवार को अतिक्रमण रोकने के लिए पहुंची। पुलिस कर्मियों को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए। इनके तेवर देखकर पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए बैरंग वापस लौट गई। चेयरमैन जितेंद्र कन्नौजिया ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको खाली करवाने के लिए ईओ ने तहसील प्रशासन को पत्र लिखा था। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण खाली करवाने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था लेकिन आगे क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। थानाध्यक्ष महुली रणविजय सिंह ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर पुलिस मौके पर गई थी। मामला उलझता देख पुलिस वापस आ गई।

chat bot
आपका साथी