सरकारी विद्यालय की दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत

सरकारी प्राइमरी स्‍कूल की दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत हो गई। स्‍कूल में बालू रखा गया था जिस कारण दीवार ढह गई।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 04:27 PM (IST)
सरकारी विद्यालय की दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत
सरकारी विद्यालय की दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत

गोरखपुर, जेएनएन। जनपद के सहजनवा ब्लॉक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय कसरवल की प्रधानाध्यापिका शारदा सिंह की विद्यालय की बाउंड्रीवाल गिरने से मौत हो गई। उनकी उम्र 55 वर्ष थी। सोमवार को वह विद्यालय के गेट का ताला खोलकर विद्यालय का काम निबटा रही थी। इसी बीच पास बाउंड्री से सटे गिरे मोरंग बालू को देखने चली गईं। बालू लगभग आधा घंटा पहले गिराया गया था। वह जैसे ही बाउंड्रीवाल के पास पहुचीं वैसे ही मोरंग बालू के दबाव में लगभग तीन मीटर दीवार भरभराकर गिर गई गयी और वह दीवार के नीचे दब गईं। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि बालू मस्जिद निर्माण के लिए रखा गया था।

मौके पर मौजूद लोगों ने ईट के अंदर से निकाल कर शारदा को गोरखपुर एक निजी अस्पलात ले गए जहां से उन्‍हें मेडिकल कालेज भेज दिया गया। मेडिकल कालेज में शिक्षिका की मौत हो गई। घटना के बाद विद्यालय को शोक में बंद दिया गया। बीईओ विनोद ओझा, सहजनवा ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष महेश शुक्ल, मंत्री अच्युतानंद त्रिपाठी, विद्यालय अध्यापकगण रुचि शाही, ऋचा शुक्ला, अंकिता, नेहा जरीन, साधना गुप्ता, ज्ञानसिंह, सुरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश भोलानाथ यादव आदि ने घटना पर शोक जताया है।

chat bot
आपका साथी