शिक्षक नियुक्ति : फर्जीवाड़े की पुष्टि पर बर्खास्त होंगे 22 शिक्षक Gorakhpur News

फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 22 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। यह शिक्षक पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 03:10 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 03:10 PM (IST)
शिक्षक नियुक्ति : फर्जीवाड़े की पुष्टि पर बर्खास्त होंगे 22 शिक्षक Gorakhpur News
शिक्षक नियुक्ति : फर्जीवाड़े की पुष्टि पर बर्खास्त होंगे 22 शिक्षक Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। परिषदीय विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 22 शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। शिकायत के बाद प्रथमदृष्टया जांच में दोषी मिले यह शिक्षक पहले ही निलंबित किए जा चुके हैं। बीएसए के निर्देश पर संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) इन शिक्षकों के खिलाफ जांच कर रहे हैं। जांच में फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।

फर्जी प्रमाण पत्र व नाम बदलकर नौकरी हथियाने के मामले में अब तक जनपद के 46 शिक्षक बर्खास्त हो चुके हैं। विभाग ने शिकायत पर इन 22 शिक्षकों के विरुद्ध जांच शुरू की। प्रथमदृष्टया दोष सिद्ध होने पर बीएसए ने इन सभी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद संबंधित खंड शिक्षाधिकारियों को जांच सौंप दी।

इन ब्लाकों के हैं निलंबित शिक्षक

बीएसए ने फर्जी प्रमाण पत्र मामले में जनपद के जिन 22 शिक्षकों को निलंबित किया है, उनमें ब्रह्मपुर ब्लाक के सर्वाधिक छह शिक्षक शामिल हैं। बड़हलगंज, बेलघाट, कौड़ीराम, पिपरौली, खजनी, भटहट, पाली, सरदारनगर, चरगावां व गगहा के एक-एक, जंगल कौडिय़ा, गोला, सहजनवां के दो-दो शिक्षक शामिल हैं।

निलंबित शिक्षकों के विरुद्ध जांच चल रही है। जांच की जिम्मेदारी संबंधित ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी। अब तक बर्खास्त सभी शिक्षकों के विरुद्ध राजघाट थाने में तहरीर दी गई है। फर्जी शिक्षकों से वसूली के लिए राजस्व विभाग को जरूरी कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं। - भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

chat bot
आपका साथी