खड़े ट्रक से भिड़ी टैक्सी, पंचायत सचिव समेत तीन की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित करही मस्जिदिया चौराहा के पास बस्ती की ओर से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी ट्रक मे भिड़ गई। टैक्सी में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 01:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 01:45 AM (IST)
खड़े ट्रक से भिड़ी टैक्सी, पंचायत सचिव समेत तीन की मौत
खड़े ट्रक से भिड़ी टैक्सी, पंचायत सचिव समेत तीन की मौत

सिद्धार्थनगर : बांसी कोतवाली के बस्ती रोड स्थित करही मस्जिदिया चौराहे के पास सोमवार रात करीब आठ बजे बस्ती की तरफ से आ रही टैक्सी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में मिठवल ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव तेजबहादुर पुत्र रजपत और खेसरहा के छितौनी गांव निवासी सुग्रीव हैं। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से घायल छह सवारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिव प्रयागराज के थाना फूलपुर के जगधरपुर गांव के निवासी थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित करही मस्जिदिया चौराहा के पास बस्ती की ओर से आ रही तेज रफ्तार टैक्सी ट्रक मे भिड़ गई। टैक्सी में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे। नचनी गांव निवासी बलराम उपाध्याय, नगरपालिका बांसी के आजादनगर वार्ड निवासी देवदत्त तिवारी, खेसरहा थाना के सप्ती नानकार के घिसियावन, बैलोहा के राजकुमार, व सूरज गंभीर रूप से घायल हैं। एसओ बांसी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। तीन व्यक्तियों की मौत मौके पर हो गई थी। तीसरे शव की शिनाख्त कराई जा रही है।

सड़क हादसे में सात घायल, तीन गंभीर

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत बढ़नी निवासी एक परिवार के सात लोग सोमवार को वाहन दुर्घटना में घायल हो गए हैं। जिसमें तीन की हालत गंभीर है। यशोदा देवी, विशाल, स्वयम की को गंभीर रूप से घायल हैं। उमाशंकर, चुम्मन, व प्रियांशु को मामूली चोट लगी है। सभी का इलाज सीएचसी पचपेड़वा में चल रहा है। नगर पंचायत निवासी उमाशंकर गौड़ का परिवार देवीपाटन पाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गए थे। दर्शन कर अपने निजी वाहन टेंपो से घर वापस आ रहे थे। पचपेड़वा थानाक्षेत्र के रजडेरवा चौराहे के पास पीछे से तेज गति से आ रही इनोवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। टेंपो पलटते हुए सड़क के किनारे चली गई।

chat bot
आपका साथी