बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भाजपाइयों ने जिला कार्यालय पर बुधवार को बलिदान दिवस के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मनाई। उनके किए गए राष्ट्रीय व सामाजिक कार्य का स्मरण किया। दो मिनट का मौन रख नमन किया। बर्डपुर कस्बा में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:03 PM (IST)
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
बलिदान दिवस पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

सिद्धार्थनगर : भाजपाइयों ने जिला कार्यालय पर बुधवार को बलिदान दिवस के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मनाई। उनके किए गए राष्ट्रीय व सामाजिक कार्य का स्मरण किया। दो मिनट का मौन रख नमन किया। बर्डपुर कस्बा में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया।

जिला प्रभारी व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए प्राणों को न्योछावर कर दिया। इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह एक प्रखर राष्ट्रवादी थे। कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। संपूर्ण जीवन उपलब्धियों के साथ साथ त्याग से भरा हुआ है। आज उन्हीं की प्रेरणा, त्याग और समर्पण की देन है कि केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन के अल्पकाल में राष्ट्र को नई दिशा देने का काम किया है। इनके बताए सिद्धांतों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद को नई धारा देने का काम किया। जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार मूर्त रूप दे रही है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद्, देशभक्त व भारत की अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पथ प्रदर्शक थे। इनके बताए आदर्शों पर चलकर ही राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है। संचालन जिलाध्यक्ष गोविद माधव ने किया। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विजयकांत चतुर्वेदी, कन्हैया पासवान, विपिन सिंह, गौरी शंकर अग्रहरि, घनश्याम मिश्रा, फतेबहादुर सिंह, अजय उपाध्याय, उपेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। बर्डपुर कस्बा में भाजपाइयों ने बलिदान दिवस मनाया। राजकुमारी पांडेय, अरविद उपाध्याय, ओमप्रकाश यादव, अजय उपाध्याय, विवेक गोस्वामी, शैलेश उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, आकाश मोदनवाल, गोविद कुमार, राकेश कुमार, कमलेश जायसवाल, शिवकुमार मोदनवाल आदि मौजूद रहे। श्याम प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प जासं,डुमरियागंज: डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज बुलंद की। जन संघ के संस्थापक डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आज हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए अखंड भारत के स्वप्न को साकार करें।

यह बातें डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। वह शाहपुर स्थित हिदू भवन में डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी। 1953 में उन्होंने बिना परमिट के कश्मीर का दौरा किया, जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यक्रम में लवकुश ओझा, संजय मिश्रा, अभिनव शाही मक्कू, अंकित श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद, तुलसीराम, कनिकराम, राजेश, राजेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

------------

भाजपा कार्यालय में भी आयोजन

सांसद कार्यालय डुमरियागंज में भी कार्यक्रम आयोजित कर डा. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। मंडल अध्यक्ष रमेश पांडेय, राजकुमार चौधरी, रमेश सोनी आदि मौजूद रहे। डा. मुखर्जी को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. सतीश द्विवेदी के कार्यालय पर राष्टीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल चौधरी ने कहा भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनकी प्रेरणा और सोच को आधार मानकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। जिलामंत्री कृष्णा मिश्रा ने कहा कि डा. मुखर्जी ने देश की अखंडता और एकता के साथ कभी समझौता नहीं किया। मंडल अध्यक्ष दीपनारायन त्रिपाठी, रामशब्द उपाध्याय, विकास जायसवाल, सुरेश प्रजापति, सुनील पांडेय, द्वारपाल चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी