Gorakhpur Weather News : सुबह धूप, शाम को आंशिक रूप से छाए रह सकते हैं बादल

कई दिनों से जारी झमाझम बारिश से थोड़ी राहत मिली। सुबह कई दिनों बाद तेज धूप हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 12:37 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 12:37 PM (IST)
Gorakhpur Weather News : सुबह धूप, शाम को आंशिक रूप से छाए रह सकते हैं बादल
कई दिनों बाद हुई तेज धूप। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : पिछली कई दिनों से जारी झमाझम बारिश से थोड़ी राहत मिली। सुबह कई दिनों बाद तेज धूप हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार शाम तक आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब हो सकता है।

मानसून सीजन में औसत के सापेक्ष 141 फीसदी हो चुकी है बारिश

बता दें कि इस बार अगस्त तक के मानसून सीजन में औसत के सापेक्ष 141 फीसद बारिश हो चुकी है। एक जून से 31 अगस्त तक की औसत वर्षा 853.15 मिलीमीटर है। उसके सापेक्ष एक जून से 27 अगस्त तक कुल 1211.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इतनी बारिश तो पूरे मानसून सीजन (एक जून से 31 सितंबर) में नहीं होती है। मानसून सीजन की औसत वर्षा से यदि बीते एक जून से 27 अगस्त तक की बारिश की तुलना करें तो यह उससे भी छह फीसद अधिक है।

औसत वर्षा 1137.5 मिलीमीटर

मानसून सीजन की औसत वर्षा 1137.5 मिलीमीटर है। इस वर्ष मानसून सीजन खत्म होने में अभी एक माह चार दिन बाकी हैं और उससे छह फीसद अधिक बारिश अभी हो चुकी है। इस बार तो बारिश का सिलसिला बीते मई माह से ही शुरू हो गया था। मई में जिले में 357 मिलीमीटर बारिश हुई थी। यह मई की औसत वर्षा से करीब आठ गुना अधिक है। बीते मई माह में 121 वर्ष के बारिश का रिकार्ड टूटा था। मई में ही इतनी बारिश हो गई कि जून की बारिश को धरती सोख ही नहीं सकी। जून में भी अच्छी बारिश हुई। जून में औसत के सापेक्ष 62, जुलाई में 18 फीसद अधिक बारिश हुई। अगस्त में अभी चार दिन बाकी हैं, लेकिन औसत के सापेक्ष करीब 61 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है।

समय औसत वास्तविक वर्षा फीसद

जून 165 301 62

जुलाई 353.4 452 18

1 अगस्त से 27 अगस्त तक 284.75 458.5 61

वर्षा- मिलीमीटर में

chat bot
आपका साथी