मातृ-शिशु मृत्यु दर कम कराने में सहायक बनेगा 'सुमन'

सिद्धार्थनगरकेंद्र सरकार की नई योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना यानि सुमन के केंद्र सरकार की नई योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना यानि सुमन के जरिये महिलाओं व बचों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह कार्यक्रम मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक बनेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 06:15 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 08:10 PM (IST)
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम कराने में सहायक बनेगा 'सुमन'
मातृ-शिशु मृत्यु दर कम कराने में सहायक बनेगा 'सुमन'

सिद्धार्थनगर:केंद्र सरकार की नई योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना यानि 'सुमन' के जरिये महिलाओं व बच्चों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह कार्यक्रम मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में सहायक बनेगा। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम को लागू करते हुए सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गया है। प्रथम चरण में छह स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी मिठवल, बर्डपुर, जोगिया, इटवा, बेंवा व शोहरतगढ़ में इसकी शुरूआत होगी।

मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। मृत्यु दर पर अंकुश लगाने में यह कार्यक्रम सहायक साबित होगा। स्वास्थ्य इकाइयों पर आने वाली प्रत्येक गर्भवती की गरिमा का ख्याल रखते हुए सम्मानपूर्वक गुणवत्तापरक निश्शुल्क सेवाएं देना इसका मुख्य उद्देश्य है। इसे ध्यान में रखते हुए सेवाएं प्रदान कराई जाएंगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) राजेश शर्मा ने बताया कि योजना के तहत प्रसव के समय होने वाला सारा खर्च सरकार उठाएगी। इसके साथ ही प्रसव के बाद छह माह तक मां और बच्चे को निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य इकाई पर आने वाली प्रत्येक गर्भवती महिला को सम्मानजनक एवं निश्शुल्क सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत पात्र महिलाओं एवं बच्चों तक लाभ पहुंचाने के कार्य किए जा रहे हैं।

............

यह महत्वपूर्ण जांचें होंगी

जिला कार्यक्रम सहायक प्रबंधक (डीसीपीएम) मानबहादुर ने बताया कि गर्भवती की प्रसव पूर्व चार महत्वपूर्ण जांचें निश्शुल्क होगी। इनमें खून की जांच, यूरिन, एचआइवी व शुगर की जांच शामिल है। जांच हो जाने के बाद मां और गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी मिल सकेगी।

सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने कहा कि इस योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। उन्हें घर के नजदीक जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी। जल्द ही संबंधित केंद्रों पर इसे लागू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी