किसानों का 20 करोड़ दबाए बैठा चीनी मिल प्रबंधन

देवरिया के गन्ना किसानों को गन्ना का बकाया भुगतान न मिलने से परेशानी बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:00 AM (IST)
किसानों का 20 करोड़ दबाए बैठा चीनी मिल प्रबंधन
किसानों का 20 करोड़ दबाए बैठा चीनी मिल प्रबंधन

देवरिया, जेएनएन। बनकटा क्षेत्र के बौलिया निवासी गन्ना किसान नथुनी कुशवाहा खुद बीमार हैं और अपनी बेटी की शादी तय किए हैं। प्रतापपुर चीनी मिल को दो ट्राली गन्ना दिए हैं लेकिन उनके 60 हजार रुपये में से फूटी कौड़ी का भी भुगतान नहीं मिला है। वह अपना इलाज साहूकार से कर्ज लेकर करा रहे हैं, ,बेटी का विवाह कैसे होगा इसको लेकर परेशान हैं। बनकटा क्षेत्र की ही महिला गन्ना किसान विदा देवी ने भी मिल को दो ट्राली गन्ना दिया है और मिल पर उनका 35 हजार रुपये बकाया है। उन्हें भी आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।

ऐसे सैकड़ों किसान हैं जो इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन प्रतापपुर चीनी मिल बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं कर रही है।

चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 20 करोड़ रुपये बकाया है। हाल यह है अभी तक मिल ने 44 करोड़ का भुगतान किया है। किसान अपनी गाढ़ी कमाई मिल को देने के बाद अब भुगतान के लिए चक्कर काट रहा है। इस तरफ न तो प्रशासन का ध्यान जा रहा है और न ही मिल प्रबंधन का।

यह बड़ी विडंबना है कि दुकान पर हम सामान खरीदने जाते हैं तो पहले मूल्य देते हैं उसके बाद दुकानदार हमें सामान देता है। लेकिन किसानों की बारी आती है तो मामला उल्टा हो जाता है। किसान गन्ने की फसल तैयार करता है, उसे मिल को देता है। मिल गन्ने से चीनी तैयार करता है और जो चीनी बिकती है उससे गन्ना किसानों का भुगतान कर रहा है। लाक डाउन में चीनी की बिक्री नहीं हुई तो भुगतान पर भी ब्रेक लग गया था।

जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने कहा कि मिल पर किसानों का 20 करोड़ रुपये बकाया है। भुगतान करने के लिए मिल प्रबंधन को नोटिस दी गई है। भुगतान धीरे-धीरे हो रहा है।

chat bot
आपका साथी