फिट इंडिया क्विज में जीतने वाले छात्र बनेंगे लखपति, म‍िलेंगे इतने लाख रुपये

फिट इंडिया क्विज में भाग लेने वाले एक लाख माध्यमिक विद्यालयों से दो लाख छात्रों का पंजीकरण निश्शुल्क किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख व विजेता विद्यार्थी को 2.5 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 02:02 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 02:02 PM (IST)
फिट इंडिया क्विज में जीतने वाले छात्र बनेंगे लखपति, म‍िलेंगे इतने लाख रुपये
बच्‍चों को फ‍िट रखने के फिट इंडिया क्विज में का आयोजन होने जा रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। छात्रों में फिटनेस और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार ने फिट इंडिया क्विज-2021 शुरू किया है। इसमें भाग लेने वाले एक लाख माध्यमिक विद्यालयों से दो लाख छात्रों का पंजीकरण निश्शुल्क किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख व विजेता विद्यार्थी को 2.5 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। पंजीकरण की प्रकिया 30 सितंबर तक चलेगी।

माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए होगा फिट इंडिया क्विज का आयोजन

प्रत्येक स्कूल अधिकतम दो छात्रों का मुफ्त पंजीकरण कर सकते हैं। मुफ्त पंजीकरण फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट (प्रथम आगत) के आधार पर होगा। इसके तहत छात्रों को भारत के खेल इतिहास, पुराने स्वदेशी खेल, हमारे राष्ट्रीय व क्षेत्रीय खेलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। क्विज प्रतियोगिता चार राउंड में आयोजित होगी। पहला स्कूल राउंड, दूसरा प्रारंभिक राउंड, तीसरा स्टेट राउंड तथा चौथा नेशनल राउंड होगा।

खेल टेलीविजन चैनल पर होगा इसका प्रसारण

नेशनल राउंड में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल दौर होंगे। प्रारंभिक राउंड 29 अक्तूबर को होगा। जबकि स्टेट राउंड एक से 31 दिसंबर के बीच होगा। नेशनल राउंड जनवरी-फरवरी मे कराया जाएगा। इसका प्रसारण खेल टेलीविजन चैनल पर होगा। प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बच्चे शामिल हो सकेंगे।

प्रत‍ियोग‍िता में भाग लेने के ल‍िए आनलाइन होगा पंजीकरण

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का इस संबंध में पत्र प्राप्त हो चुका है। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल के प्रति रूचि को बढ़ाना है। फिट इंडिया स्कूल क्विज के शुरू होने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में न सिर्फ खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी बल्कि इस क्षेत्र में उनका ज्ञानवर्धन भी होगा। प्रतियोगिता के तहत प्रत्येक विद्यालय के दो बच्चों का आनलाइन पंजीकरण कराना है।

प्रतियोगिता चार राउंड में आयोजित होगी। प्रतियोगिता के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकें। - ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक।

chat bot
आपका साथी