CBSE: इंटर के प्रोन्नत फार्मूले को छात्रों की हरी झंडी, इस फार्मूले पर पास होंगे सभी विद्यार्थी

सीबीएसई के इंटर के विद्यार्थियों का रिजल्ट 10वीं से 30 फीसद 11वीं से 30 फीसद अंक जोड़े जाएंगे। वहीं 12वीं में प्री-बोर्ड मिड-टर्म एग्जाम और यूनिट टेस्ट से 40 फीसद अंकों को जोड़कर परिणाम तैयार किए जाएंगे। छात्रों ने बोर्ड के इस फार्मूलेे की सराहना की है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:44 AM (IST)
CBSE: इंटर के प्रोन्नत फार्मूले को छात्रों की हरी झंडी, इस फार्मूले पर पास होंगे सभी विद्यार्थी
सीबीएसई बोर्ड के प्रोन्नत करने के फार्मूले को छात्रों ने भी हरी झंडी दे दी है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इंटर के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने फार्मूला जारी कर दिया। इसके अनुसार 10वीं से 30 फीसद, 11वीं से 30 फीसद अंक जोड़े जाएंगे। वहीं 12वीं में प्री-बोर्ड, मिड-टर्म एग्जाम और यूनिट टेस्ट से 40 फीसद अंकों को जोड़कर परिणाम तैयार किए जाएंगे।

31 जुलाई को होगी नतीजों की घोषणा

बोर्ड के अनुसार पंद्रह जुलाई तक स्कूल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। नतीजों की घोषणा 31 जुलाई को कर दी जाएगी। जागरण से बातचीत में विद्यार्थियों ने बोर्ड के फार्मूले को बेहतर बताते हुए कहा कि दसवीं व 11वीं में हमने प्रदर्शन अच्छा किया है। इसलिए अच्छे नंबर से पास होंगे।

परीक्षा नहीं हुई है। इसलिए बोर्ड ने जो फार्मूला ने तय किया है वह ठीक। चूंकि पिछली कक्षाओं में मेरा प्रदर्शन बेहतर रहा है। इसलिए उम्मीद है मुझे अच्छे नंबर मिलेंगे। - रम्शा जावेद, कक्षा-12

दसवीं व 11वीं में हमने आफलाइन पढ़ाई की थी। परीक्षा में प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। ऐसे में बोर्ड का यह फार्मूला हमारे हित में हैं। नंबर अच्छे आएंगे। - शालिनी त्रिपाठी, कक्षा-12

सीबीएसई के फार्मूला जारी करने के बाद रिजल्ट को लेकर संशय की स्थिति दूर हो गई है। पिछली कक्षाओं में मेरे अच्छे नंबर आएं हैं, जिसका हमें हमें फायदा मिलेगा। - अमरेंद्र प्रताप सिंह, 12 वीं स्टूडेंट

विद्यार्थियों के आंकलन का यह सही तरीका तो नहीं हैं, लेकिन परीक्षा न होने की स्थिति में और कोई दूसरा विकल्प नहीं था। रिजल्ट में दसवीं के नंबर का अहम रोल होगा। -प्रज्ञा शुक्ला, कक्षा-12

लंबे इंतजार के बाद सीबीएसई ने फार्मूला तय कर भेज दिया है। इसी आधार पर स्कूल विद्यार्थियों के रिजल्ट तैयार कर बोर्ड को भेजेंगे। हाईस्कूल के अंक को फार्मूले में शामिल करना स्वागत योग्य कदम है, क्योंकि दसवीं में छात्रों प्रदर्शन बेहतर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अंक भी अच्छे मिलेंगे। -अजीत दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई।

chat bot
आपका साथी