एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान, राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्‍हें भेंट की फलों से भरी टोकरी

सिद्धार्थनगर जिले में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षा समारोह में शामिल होने आईं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल तीन दिसंबर को लुम्बिनी स्थित बुद्ध स्थल का भ्रमण किया। दर्शन के उपरान्त सायं विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में विश्राम किया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 03:24 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 03:24 PM (IST)
एसएसबी जवानों ने किया रक्तदान, राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्‍हें भेंट की फलों से भरी टोकरी
रक्‍तदान करने वाले एसएसबी जवानों को फल की टोकरी देती राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षा समारोह में शामिल होने आईं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल तीन दिसंबर को लुम्बिनी स्थित बुद्ध स्थल का भ्रमण किया। दर्शन के उपरान्त सायं विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस में विश्राम किया। चार दिसंबर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर वह बर्डपुर ब्लाक के महदेवा कुर्मी गांव में प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का भ्रमण करने पहुंची।

अलीगढवा कैंप पहुंचकर एसएसबी जवानों से ली सलामी

वह 1.50 मिनट तक वहां रहीं। 12.40 बजे एसएसबी कैम्प अलीगढ़वा के लिए नकल गईं। 43वीं वाहनी कैम्प अलीगढ़वा पहुंचने पर एसएसबी के जवानों ने सलामी ली। राज्यपाल पटेल ने रक्तदान करने वाले जवानों को फल की टोकरी भेंट किया। एसएसबी के महिला जवानों एवं उनके स्वजन का हालचाल लिया। बच्चों से भी मिलीं। शिवि पांडेय,हिमांशी शर्मा,हर्ष श्रीवास्तव, तान्या यादव,श्रीहरि आर्य यादव,रुद्र,आयुष,प्रिया आर्या,आदि को टाफी वितरित देते हुए प्यार- दुलार दिया।

महिला जवानों ने गुलाब का फूल देकर किया स्‍वागत

नीता देवी,कंचन,सुनीता श्रीवास्तव, निशा पांडेय आदि महिला जवानों ने राज्यपाल को गुलाब का फूल देकर स्वागत कर आशीर्वाद मांगा। राज्यपाल ने एसएसबी के अधिकारियों के साथ कैंप सभागार में वार्ता की। एडीजी ,आईजी एसएसबी आईजी रत्न संजय, कमांडेंट ब्रजीत कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा. यशबीर सिंह आदि मौजूद रहे। उन्होंने मीटिंग से निकलने के बाद एनडीआरएफ टीम से परिचय प्राप्त किया।

डाग स्‍क्‍वाड की कार्यशैली की ली जानकारी

एसएसबी जवानों ने डाग्स स्क्वायड के जरिये अपराधियों तक पहुंचने के तरीके की जानकारी से रूबरू कराया। दिखाया कि संदिग्ध वस्तु को सूंघकर वह अपराधियों के पास कैसे पहुंचता है। राज्यपाल ने महिला जवानों के साथ फोटो भी खिचवाया। दो बजे कैम्प से निकलकर कपिलवस्तु स्तूप भ्रमण के लिए निकल गईं।

इन्होंने किया रक्तदान

एसएसबी जवान शालनी सचान, धन्या राजन, एस स्वेता कुमारी,पंचानन किस्कू,जडेजा इंद्र सिंह,प्रदीप यादव,अखिलेश कुमार,के पी एम वनजिनाथन,विपुल शर्मा,लक्ष्मी शंकर मीणा, विनोद कुमार,सचिन विश्वकर्मा, सहित 27 जवानाें ने रक्तदान में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी