नारेेेेेेबाजीकरते नगर निगम पहुंचे सपा के पार्षद, 'मुर्दाबाद' पर नगर आयुक्त ने पार्षदों को घेरा

विभिन्‍न मांगों को लेकर सपा पार्षद नारेबाजी करते हुुुए नगर निगम पहुुंंच गए। नगर आयुक्‍त के कार्यालय में उन्‍होंने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। नगर आयुक्‍त ने मुर्दाबाद कहने पर आपत्ति जताई। पार्षदों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:05 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:05 AM (IST)
नारेेेेेेबाजीकरते नगर निगम पहुंचे सपा के पार्षद, 'मुर्दाबाद' पर नगर आयुक्त ने पार्षदों को घेरा
नगर आयुक्‍त को ज्ञापन देते सपा पार्षद। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। शहर की समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुंचे सपा के पार्षदों को नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने ही घेर लिया। सपा के पार्षद नगर आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाकर उनके कमरे में पहुंचे। उनके हाथों में जूते और चप्पल थे। नगर आयुक्त ने ज्ञापन लिया और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने मुर्दाबाद नारे पर आपत्ति जताई। इस पर पार्षदों ने चुप्पी साध ली। हाथ में जूते और चप्पल लेकर आने के सवाल पर पार्षदों ने बताया कि शहर में हर जगह जलभराव होने के कारण ऐसा करना पड़ रहा है।

कई मांगों को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्‍त को सौंपा ज्ञान

वार्डों में पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने, सफाईकर्मियों की नियुक्ति, ठीकेदारों को समय से भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सपा के पार्षदों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। सपा के पार्षद दल के नेता अशोक यादव के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे पार्षदों ने कहा कि पाइप लाइन में लीकेज, पंप मरम्मत समेत जलकल से जुड़े कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जाना जरूरी है। जलभराव वाले इलाकों में पानी निकालने की स्थायी व्यवस्था कराई जाए। नगर निगम परिसर में पार्षदों व कर्मचारियों का वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटल हस्ताक्षर से जारी करने की व्यवस्था लागू की जाए। इस दौरान संजय यादव, शहाब अंसारी, कुद्दुश अली, अनीश अहमद, मनोज यादव, उजैर अहमद, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

दो सौ सफाईकर्मियों ने एकला बांध और अन्त्येष्टिï स्थल की सफाई की

दो सौ सफाईकर्मियों ने मंगलवार सुबह एकला बांध और अन्त्येष्टि स्थल की सफाई की। एकला बांध पर बने गड्ढों को भरकर सड़क वाहन चलने लायक बनाई गई। एक महीने के भीतर एकला बांध की दूसरी बार सफाई कराई गई है। शहर का पांच सौ मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा बांध पर रोजाना गिराया जाता है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देश पर मंगलवार सुबह नगर निगम के सभी अफसर और कर्मचारी एकला बांध पर पहुंच गए। पोकलेन, जेसीबी की सहायता से कूड़ा दबाकर मैलाथियान का छिड़काव कराया गया। पूरे इलाके में सोडियम हाइपो क्लोराइट के घोल का छिड़काव कराया गया।

नगर आयुक्‍त ने सुरक्षित तरीके से कूडा निस्‍तारा के दिए निर्देश

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर का कूड़ा निस्तारित करने के साथ ही हमें आसपास रहने वाले नागरिकों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखना है। कूड़ा सुरक्षित तरीके से निस्तारित करने के सभी को निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त राधेश्याम सिंह, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, सहायक नगर आयुक्त डा. मणि भूषण तिवारी, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार रस्तोगी, कर्नल सीपी सिंह, कनिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अखिलेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता देवेंद्र कुमार, सहायक अभियंता अशोक सिंह, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी