पनवेल और पुणे से गोरखपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग शुरू Gorakhpur News

सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। अनुपालन न करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जांच के लिए रेलवे के स्‍टाफ लगे हुए हैं। बिना मास्‍क के किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:30 AM (IST)
पनवेल और पुणे से गोरखपुर के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, टिकटों की बुकिंग शुरू Gorakhpur News
यात्रियों को लेकर चलने वाली ट्रेन का फाइल फोटो, जेएनएन।

गोरखपुर, जेएनएन। तेजी के साथ फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में फंसे पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पनवेल और पुणे से गोरखपुर के लिए एक-एक और ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों में भी आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। सिर्फ कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा। अनुपालन न करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जांच के लिए रेलवे के स्‍टाफ लगे हुए हैं। बिना मास्‍क के किसी को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है। जो आ भी रहा है, उस पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

चलने वाली ट्रेनों का विवरण

 01443 पुणे-गोरखपुर स्पेशल 19, 23 एवं 27 अप्रैल को रात 09.30 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।  01444 गोरखपुर-पुणे 17, 21 एवं 24 अप्रैल को रात 09.15 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी। 05191 गोरखपुर-पनवेल स्पेशल  16 एवं 20 अप्रैल को शाम 07.00 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीसरे दिन सुबह 04.20 बजे पनवेल पहुंचेगी। 05192 पनवेल-गोरखपुर स्पेशल 18 एवं 22 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.10 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते दूसरे दिन शाम को 05.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 

किशोर को किया चाइल्ड लाइन के हवाले

गोरखपुर रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गश्त के दौरान गोरखपुर स्टेशन पर 14 वर्ष का एक किशोर मिला। घर का पता और मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं होने से टीम ने किशोर को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्‍होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल पूरी मुस्‍तैदी के साथ अपनी ड्यूटी कर रहा है। 

chat bot
आपका साथी